बेटे की शादी से पहले गिरफ्तार मम्मी-पापा, 50 करोड़ का नुकसान...आने वाली थी 150 विंटेज और लग्जरी कार

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी हो गई है। जिसके चलते उनके बेटे अर्जुन कोचर की जैसलमेर में होने वाली शादी कैंसिल हो गई है। यह विवाह 15 से 18 जनवरी के बीच होना था।

जयपुर. आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान को 50 करोड़ का घाटा हुआ है। दरअसल दंपत्ति के बेटे अर्जुन कोचर की शादी 15 से 18 जनवरी को राजस्थान के जैसलमेर में होनी थी। लेकिन अब दंपत्ति की गिरफ्तारी के बाद यह शादी कैंसिल हो चुकी है। आपको बता दें कि हाल ही में 2 दिन पहले दंपति को गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि इन्होंने वीडियोकॉन कंपनी को 6 लोन दिए थे। इसी मामले में इनकी गिरफ्तारी हुई है।

शादी का खर्च करीब 50 करोड़ रुपए था...
कोचर दंपति के दो बेटे और एक बेटी है बेटी की शादी करीब 8 साल पहले हो चुकी है अब बेटे अर्जुन कोचर की शादी जैसलमेर में होनी थी। इस शादी का खर्च करीब 50 करोड़ रुपए था। इतना ही नहीं इस शादी के लिए जैसलमेर की 2 सबसे बड़ी होटलों को किराए पर लिया गया था। जिसका 1 दिन का किराया ही करीब 2 करोड़ रुपए था। यह शादी 15 से 18 जनवरी के बीच होने थी। और इसकी प्रीवेडिंग भी जैसलमेर में ही जनवरी के शुरुआती सप्ताह में होनी थी। मेहमानों को बुलाने के लिए कोचर दंपति ने व्हाट्सएप के जरिए इनविटेशन भी भेज दिए थे। शादी के अटैचमेंट के लिए पूरा काम मुंबई की एक कंपनी को दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के आदेश पर ही इसे कैंसिल किया गया। 

Latest Videos

डेढ़ सौ से ज्यादा विंटेज और लग्जरी कार बुक की गई थी
कुछ एक दंपति के बेटे अर्जुन की है शादी पूरे सही तरीके से होने वाली थी। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए करीब डेढ़ सौ से ज्यादा विंटेज और लग्जरी कार बुक की गई थी। किराए पर ली गई दोनों होटलों में हर प्रोग्राम की अलग थीम होनी थी। लेकिन अब शादी के कैंसिल होने के बाद राजस्थान को 50 करोड़ का घाटा हुआ है। 

राजस्थान शाही शादी का गवाह बनने की तैयारी में था
राजस्थान में ऐसा पहली बार नहीं है जब राजस्थान किसी शाही शादी का गवाह बनने की तैयारी में था। इसके पहले पिछले साल ही राजस्थान में बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ परिणय सूत्र में बंधे थे। इस शादी के लिए एक पूरे फोर्ट को किराए पर लिया गया था। शादी में करीब 100 करोड रुपए का खर्च हुआ।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?