उत्पात मचा रहे थे पूर्व DGP साहब, खानी पड़ी हवालात की हवा, पहले भी गुंडागर्दी के चक्कर में फंस चुके हैं

प्रदेश(Rajasthan Police) में खाकी के नुमाइंदे जब खुद ही कानून का उल्लंघन करें तो क्या कहें? आज के दौर में कानून का उल्लंघन करना खुद खाकी के बेड़े से रिटायर हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया रहे यानी पूर्व डीजीपी को भारी पड़ गया। उत्पात मचाने पर उन्हें हवालात में तक जाना पड़ गया। जानिए क्या है पूरा मामला..

Amitabh Budholiya | Published : Apr 18, 2022 2:55 AM IST / Updated: Apr 18 2022, 08:29 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के पूर्व मुखिया को शांति भग्न करने के आरोप में थाने की हवा खानी पड़ गई। प्रदेश(Rajasthan Police) में खाकी के नुमाइंदे जब खुद ही कानून का उल्लंघन करें तो क्या कहें? आज के दौर में कानून का उल्लंघन करना खुद खाकी के बेड़े से रिटायर हुए राजस्थान पुलिस के मुखिया रहे यानी पूर्व डीजीपी को भारी पड़ गया। उत्पात मचाने पर उन्हें हवालात में तक जाना पड़ गया। कहा जा रहा है कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी पूर्व DGP को गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा मामला
घटना वैशाली नगर थाना इलाके की है, जहां पर वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी नवदीप सिह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नवदीप सिंह ने अपने रिश्तेदार के घर पर जबरन घुसने का प्रयास किया और उससे बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की। इस दौरान रिश्तेदार की ओर से वैशाली नगर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया। जांच पड़ताल के बाद वैशाली नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूर्व डीजीपी नवदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस कार्रवाई के दौरान नवदीप सिंह ने धौंस दिखाते हुए वैशाली नगर थाना पुलिस को धमकाया भी। लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और उन्हें हवालात में डाल दिया। 

Latest Videos

पहले भी दर्ज है एक केस
आपको बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परमजीत सिंह के खिलाफ जयपुर के सामोद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उन पर आरोप था कि वे एक फार्म हाउस पर कब्जा करने की नीयत से 20-25 हथियारबंद गुंडों के साथ आए और फार्म हाउस में जमकर तोड़फोड़ की। साथ ही सुरक्षा गार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी। सामोद के जटावाली गांव में सुरजीत फार्म हाउस है। इस फार्म को लेकर कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। पूर्व डीजी नवदीप सिंह की पत्नी परम नवदीप सिंह और उनके भाई मुख्तियार सिंह सिद्धू के बीच मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। 4 जनवरी नवदीप सिंह और उनकी पत्नी परम नवदीप सिंह समोद फार्म हाउस गए थे। सुरजीत फार्म हाउस के सुरक्षा गार्ड प्रवीण ने समोद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। प्रवीण का आरोप है कि नवदीप सिंह, उनकी पत्नी 20-25 गुंडों के साथ फार्म हाउस आए थे। फार्म हाउस के गेट को तोड़कर जबरन अंदर घुसे। तारबंदी को काट दिया। मुख्तियार की तलाश करते हुए सभी कमरों के ताले तोड़ दिए। उन लोगों फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों पर कपड़ा डाल दिया था। फार्म हाउस के मालिक मुख्तियार सिंह वहां नहीं मिले तो गार्ड प्रवीण को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। फार्म हाउस पर तोड़फोड़ के दौरान सुरक्षा गार्ड प्रवीण ने सामोद पुलिस थाने को सूचना दी थी...पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौके से 11 लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 गाड़ियां भी जप्त कीं।

यह भी पढ़ें-
पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बेखौफ दबंगों ने बेरहमी से की युवक की पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हुई कार्रवाई

 

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi