राजस्थान में बेरोजगारों के लिए जनवरी और फरवरी का महीना बहुत अहम है। इन दो महीने में राज्य में चार बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जिसमें प्रदेश के करीब 37 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेकिन यह आसान नहीं है, क्योंकि गहलोत सरकार में सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए हैं। इसलिए सरकार के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है।
जयपुर. राजस्थान सरकार का आखिरी साल बचा है। इस आखिरी साल में राजस्थान में कई बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इस पूरे साल में सबसे ज्यादा परीक्षा जनवरी और फरवरी महीने में है। इन्हीं दो महीने में राजस्थान में चार बड़ी भर्ती परीक्षाएं आयोजित हो रही है। जिनमें करीब 37 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
जानिए टोटल कितने स्टूडेंट एग्जाम में शामिल
इन भर्ती परीक्षाओं में सबसे बड़ी परीक्षा सिटी ग्रेजुएट है जो 6 से 9 जनवरी को हो रही है। इसमें करीब 11 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड हैं थर्ड ग्रेड एग्जाम 25 से 28 फरवरी के बीच प्रस्तावित है। इसमें करीब 8 लाख कैंडिडेट शामिल होंगे और मिला इसके बाद सीईटी 12वीं की परीक्षा 4,5 और 11 फरवरी को होगी। इस परीक्षा में करीब 16 लाख कैंडिडेट रजिस्टर्ड है प्रोग्राम इसके बाद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर एग्जाम में करीब 92 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
गहलोत सरकार के लिए यह सबसे बड़ी चिनौती
अब सरकार का यह आखिरी साल होने के चलते सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यह सभी भर्ती परीक्षा बिना किसी दिक्कत के समय पर हो और चुनावों के पहले परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी भी मिल जाए। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती तो यह है कि राजस्थान में पेपर लीक नहीं हो क्योंकि बीते दिनों राजस्थान की हर बड़ी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक हुए हैं फिर चाहे वह 2022 की रीट भर्ती परीक्षा हो या फिर हाल ही में हुई सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की।
जानिए क्यों पेपर करने में लगता है समय
वहीं जानकारों की मानें तो यदि किसी परेशानी के चलते यदि परीक्षा में देरी होती है तो परीक्षा पास होने के बाद भी अभ्यर्थियों को करीब 1 साल का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि नई साल आने के बाद पास हुए अभ्यर्थियों को नौकरी देने में सरकार 1 साल का समय लगा देगी। हालांकि राजस्थान में कई बार ऐसा पहले भी हो चुका है जब सरकार ने पिछली सरकार के कार्यकाल में पास हुए अभ्यर्थियों को नौकरी देने में ढाई साल से ज्यादा का समय लगाया हो। लेकिन वर्तमान में राजस्थान में कई बेरोजगार संघ एक्टिव है जो लगाता है सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए रखते हैं।
यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामलाः BJPसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया एक और धमाका, इस अफसर पर लगाए आरोप