पुलिस कस्टडी में देवर की मौत के बाद भाभी ने लगाया पुलिसवालों पर गैंग रेप का आरोप

Published : Jul 14, 2019, 02:18 PM IST
पुलिस कस्टडी में देवर की मौत के बाद भाभी ने लगाया पुलिसवालों पर गैंग रेप का आरोप

सार

राजस्थान के चुरू में सरदारशहर थाने में पुलिस कस्टडी में हुई एक युवक की मौत के बाद उसकी भाभी के आरोप ने सनसनी फैला दी है। उसने पुलिसकर्मियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। मामला तूल पकड़ते देख सरकार ने SP को हटा दिया है। वहीं 8 पुलिसकर्मी को निलंबित और 26 को लाइन हाजिर किया गया है।   

चुरू. राजस्थान के चुरू के सरदारशहर थाने की पुलिस पर एक महिला ने गैंग रेप का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। जयपुर के SMS हॉस्पिटल में भर्ती पीड़िता ने पुलिस को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था। उल्लेखनीय है कि इस महिला के देवर को पुलिस चोरी के इल्जाम में उठाकर ले गई थी। कस्टडी के दौरान युवक की मौत हो गई थी। अब महिला ने आरोप लगाया कि देवर के बाद पुलिस उसे भी उठाकर ले गई थी। थाने में पुलिसवाले उसे लटकाकर पीटते थे। उसके पैरों के नाखून तक उखाड़ दिए। आंखें फोड़ डालीं।

 

7 दिन तक लगातार किया रेप 

इसके बाद शनिवार को महिला के बयान दर्ज किए गए। महिला ने बताया कि 3 जुलाई को सरदारशहर थाने की पुलिस ने उसे उठाया। फिर 10 जुलाई को घर छोड़ने से पहले अलग-अलग जगहों पर उसके साथ गैंगरेप किया। शनिवार को ही पीड़िता के पति और मृतक के भाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए। मामला तूल पकड़ते देख राजस्थान सरकार ने चुरू के एसपी राजेंद्र कुमार को हटा दिया है। वहीं सरदारशहर के सीओ भंवरलाल को निलंबित किया गया है। 

डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया, 'सरदारशहर के थानाधिकारी सहित 8 पुलिसवालों को निलंबित किया गया है। पुलिस थाने के बाकी 26 लोगों के स्टाफ को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की न्यायिक जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच को जांच के निर्देश दिए गए हैं। 
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची