पति-पत्नी का खतरनाक कांड हिलाकर रख देगा, लव-सेक्स और मौत तक...इनके आगे हॉरर स्टोरी भी कुछ नहीं

Published : Dec 20, 2022, 12:12 PM IST
पति-पत्नी का खतरनाक कांड हिलाकर रख देगा, लव-सेक्स और मौत तक...इनके आगे हॉरर स्टोरी भी कुछ नहीं

सार

लेव-सेक्स और क्राइम-दगाबाजी अभी तक फिल्मों और क्राइम शो में देख होंगे। लेकिन राजस्थान के गंगाननगर में रहने वाले एक पति-पत्नी ने वो खतरनाक  कांड किया है कि पुलिस वाले तक चौंक गए। इनकी साजिश इतनी खतरनाक निकली की क्राइम पेट्रोल वाली कहानी भी पीछे रह जाए। 

गंगानगर. राजस्थान का गंगानगर शहर....। अमूमन खबरों मे कम ही रहता है, लेकिन अब अपराध से संबध रखने वाली खबरें आती हैं तो वे वास्तव में हिलाने वाली होती हैं। लेकिन अब जो खबर आई है वो ऐसी है कि अच्छे से अच्छे लोग हिल जाएं। पुलिस वाले जिसे सामान्य घटना मान रहे थे वह इतनी भारी निकली कि क्राइम पैट्रोल वाली स्टोरियां भी इसके सामने कुछ नहीं....। खबर गंगानगर जिले की पुरानी आबादी क्षेत्र की है। 

जब संडे को मिली थी एक अधजली लाश...
दरअसल पुरानी आबादी थाना पुलिस को रविवार सवेरे एक लाश मिली थी आधी जली हुई। लाश की पहचान की गई तो पता चला कि लाश क्षेत्र में ही रहने वाले वीरेन्द्र नाम के व्यक्ति की है। उसके हाथ, पैर  बंधे हुए थे रस्सी से और चोट के गंभीर निशान थे। लाश आधी जली हुई हालात में मिली। हांलाकि मोबाइल फोन सही हालात में मिला। पुलिस जांच पड़ताल कर  रही थी कि पता चला कि वीरेन्द्र श्रीलंका में नौकरी करता था। कुछ दिन यहां बिताने के बाद वापस जाने वाला था। परिवार के लोग बोले किसी से भी रंजिश  नहीं थी, फिर भी किसी ने हत्या कर दी। 

आखिर क्यों दोस्त की पति और पत्नी ने कर दी हत्या
अब कहानी आगे बढ़ती है। वीरेन्द्र के फोन को पुलिस ने खंगाला तो उसमें से रोहित नाम के एक व्यक्ति का नंबर मिला। उससे कई बार बातचीत हुई पिछले दिनों। पुलिस ने रोहित की तलाश कर उसे उठाया तो पता चला कि वे दोनो दोस्त थे। आपसी बातचीत हुई थी। रोहित पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उससे अपने तरीके से पूछताछ की। पता चला कि रोहित और उसकी पत्नी ने हत्या की। पत्नी का नाम आशु उर्फ जयासमिन है। 

पहले अश्लील बातें फिर सेक्स की कोशिश..लेकिन आखिर में दी मौत
पुलिस ने रोहित को बताया कि उनको पता चला था कि वीरेन्द्र के पास काफी पैसा है। उससे हनीट्रेप में फंसाने की कोशिश की। वीरेन्द्र से पहले आशु ने अश्लील बातें शुरु कर दी और फिर उसे मिलने के लिए घर बुलाया। वहां पर रोहित पहले ही था। रोहित ने आशु के साथ मिलकर वीरेन्द्र की अश्लील फोटोज खींचने की कोशिश की, ताकि उसे वायरल कर सके और पैसा बना सके। लेकिन रोहित और आशू के काबू में वीरेन्द्र पूरी तरह से नहीं आया तो आशू ने वहां रखा हुआ एक तवा वीरेन्द्र के सिर पर मार दिया। वीरेन्द्र की जान चली गई।

पहले पानी की टंकी में लाश को गलाया, फिर जंगल में फेंक दिया
वीरेन्द्र की मौत हो जाने के बाद उसके शव के हाथ पैर बांधे, रस्सी से पैर और सिर भी बांध दिए। फिर छत पर रखी पानी की एक टंकी में लाश को भर दिया। उसके बाद ठेले में लाश को लेकर जंगल की ओर चले गए। वहां ले जाकर लाश बाहर निकाली और आग लगा दी। पुलिस ने सोमवार शाम रोहित और उसकी पत्नी आशु को अरेस्ट कर लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा