गैंगस्टर ठेहट मामले में सामने आये बड़ी खबर, इतने से रुपयों की सुपारी लेकर राजू को मार दिया गया

Published : Dec 07, 2022, 12:23 PM ISTUpdated : Dec 07, 2022, 02:14 PM IST
गैंगस्टर ठेहट मामले में सामने आये बड़ी खबर, इतने से रुपयों की सुपारी लेकर राजू को मार दिया गया

सार

एक स्प्ताह पहले राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर के बाद पुलिस रोजाना कोई ना कोई खुलासे कर रही है। अब जांच में पता चला है कि ठेहट की हत्या करने के लिए हरियाणा के शूटर जतिन ने नेट बेंकिग से पैसे लिए थे। कितने पैसे लिए थे, यह भी पता लग गया है।

जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हांलाकि अभी पुलिस ने इस बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। सीकर पुलिस गुपचुप तरीके से इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन इस मामले में इस तरह का खुलासा होने के बाद से पुलिस अफसर भी हैरान हैं। 

 सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
दरअसल, पिछले सप्ताह गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी समेत पांच शूटर पकडे हैं। इनमें से दो शूटर सतीष और जतिन हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शूटर जतिन के पास कुछ दिन पहले चालीस हजार रुपए बीकानेर से भेजे गए थे। बीकानेर के एक ई मित्र सेंटर से ये रुपए जतिन के खातों में भेजे गए थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस सीधे बीकानेर पहुंची और ई मित्र संचालक के पास जाकर सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए। संचालक को भी पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी है। 

राजू के परिवार वालों की सुरक्षा में तैनात है पुलिस
पुलिस अफसरों का कहना है कि अभी चालीस हजार रुपए के बारे में जानकारी मिली है। ये रुपए शूटर जतिन के पास आए थे। इन रुपयों का उसने क्या किया इस बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन संभव है कि राजू की हत्या की साजिश इससे कहीं ज्यादा बड़ी है। उसकी हत्या करने के बाद से जो बवाल मचा था फिलहाल वह काबू कर लिया गया है। राजू के परिवार वालों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। उधर इस मामले मे जान गंवाने वाले तारांचद के परिवार को भी संबल दिया जा रहा है। बेटियों के खातों में जनता ने करीब पच्चीस लाख रुपए से ज्यादा रकम जमा करा दी है। वहीं तीन बेटियों ने कल यानि मंगलवार को अपने पिता ताराचंद की अर्थी को कंधा देकर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया।

यह भी पढ़ें-कौन था राजू ठेहट-कैसे दूध बेचते-बेचते बना राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर, दोस्त से दुश्मन तक सब फिल्म जैसा

यह भी पढ़ें-24 जुलाई 2014 को रच दी गई थी राजू ठेहट के मर्डर की कहानी, जानें राजस्थान की जेल में उस दोपहर क्या हुआ था

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट