लोहे की तरह दिखने वाली इन छड़ों की सच्चाई चौंकाने वाली, रंग निकाला तो उड़ गए होश...कीमत थी 48 लाख

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन गोल्ड की तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं। अब एक बार फिर से चर्चा में गया है। जहां एक यात्री सोने को लोहे के रंग में रंगा गया और उसके बाद दुबई से जयपुर लाया गया।  
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 19, 2022 12:58 PM IST / Updated: Dec 19 2022, 06:31 PM IST

जयपुर. लोहे की तरह दिखने वाली इन छड़ों की कीमत ₹4800000 से भी ज्यादा है।  यह जयपुर एयरपोर्ट पर बरामद की गई है।  जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज फिर से सोने की तस्करी हुई है । सोने को लोहे के रंग में रंगा गया और उसके बाद दुबई से जयपुर लाया गया।  लेकिन एयरपोर्ट पर तस्कर के पास से यह सोना पकड़ा ही गया। 

कस्टम विभाग की है कार्रवाई  
कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि शाहजहां से आने वाली फ्लाइट से आज एक यात्री जयपुर आया था । उसके हाव भाव संतोष पूर्वक नहीं दिखाई दे रहे थे।  कस्टम विभाग के अफसरों ने उसकी तलाशी ली, लेकिन कुछ भी अजीब नहीं लगा।  जैसे ही वह जाने लगा तो एक बार फिर से उसकी तलाशी ली गई इस बार उसका बैग कुछ अजीब लगा।  बैंक से सारा सामान निकालने के बाद भी कुछ भी नहीं दिखाई दिया। 

Latest Videos

जब अफसरों ने टेस्टिंग की तो उड़ गए होश
 बैग के किनारे कुछ अजीब से दिखाई दिए। जब उन्हें खोला गया तो उसमें से लोहे जैसी दिखने वाली यह छड़े बरामद हुई । जब इनका वजन किया गया तो यह करीब 900 ग्राम निकली । बाद में जब इसकी टेस्टिंग की गई तो पता चला कि है सोना है जैसे काले रंग में रंगा गया है। कस्टम विभाग के अफसरों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । 

एक महीने में तस्करी का ये चौथा केस
उल्लेखनीय है कि दिसंबर के महीने में ही जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की 4 बार तस्करी की जा चुकी है।  इसमें करीब 3:30 करोड रुपए मूल्य का सोना बरामद किया जा चुका है।  कस्टम विभाग के अफसरों ने बताया कि साल के अंत में  तस्करी अचानक बढ़ जाती है । ऐसे में सुरक्षा और जांच-पड़ताल के अतिरिक्त इंतजाम किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दुबई से करोड़ों का सोना लेकर आया शख्स, ऐसी जगह छिपाया कोई सोच भी नहीं सकता, हैरान करने वाली थी टेक्निक
 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर