नर्मदा नहर परियोजना के लिए राजस्थान सरकार ने खर्चे 247 करोड़

Published : Sep 25, 2019, 07:36 PM IST
नर्मदा नहर परियोजना के लिए राजस्थान सरकार ने खर्चे 247 करोड़

सार

राजस्थान सरकार ने नर्मदा नहर परियोजना को पूरा करने के लिए राज्यांश के रूप में 247 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है।  


जयपुर. राजस्थान सरकार ने नर्मदा नहर परियोजना को पूरा करने के लिए राज्यांश के रूप में 247 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया है।

सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार, गहलोत ने नर्मदा नहर परियोजना को पूर्ण करने के लिए राज्य के हिस्से तौर पर 183.90 करोड़ रुपए सहित 247.45 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (एआईबीपी) तथा सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन (सीएडीडब्ल्यूएम) के तहत इस परियोजना के लिए केन्द्रीय सहायता के रूप में 147 करोड़ रुपए की राशि राज्य को प्राप्त हो सकेगी।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट