राजस्थान के दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आपके जिले का क्या है मौसम अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान की सिरोही ,बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में तेज मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर  गुरुवार को भी जारी रहेगा।

जयपुर. राजस्थान में मानसून की गतिविधियां आज फिर तेज होने की संभावना है। इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बरसात हो सकती है। इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो व ऑरेंज दोनों अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग तथा  पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभागों में अधिकांश स्थानों पर बरसात की संभावना है। जो हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी गति से होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बरसात का दौर  गुरुवार को भी जारी रहेगा।

आज इन जिलों में होगी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान की सिरोही ,बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में तेज मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बरसात हो सकती है।  पश्चिमी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश केवल पाली जिले में देखने को मिल सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, दौसा व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान में जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं के साथ वज्रपात व मेघ गर्जन के साथ हल्की और पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झालावाड़, राजसमंद, कोटा व बूंदी जिलों के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जालौर जिले में तेज मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी बरसात का येलो जारी किया गया है।

Latest Videos

गुरुवार को यहां होगी बरसात
मौमस विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को भी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर भरतपुर जयपुर कोटा उदयपुर संभाग जबकि बीकानेर और जोधपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बरसात की संभावना है। गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जिले में भारी बरसात हो सकती है। जिसका येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

यहां हुई बरसात, गंगानगर सबसे गर्म
इससे पहले राजस्थान में मंगलवार को भीलवाड़ा, कोटा, चित्तौडगढ़़ व उदयपुर सहित सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज हुई। जिससे इन जिलों में गर्मी से राहत मिली। जबकि बरसात की कमी से पश्चिमी राजस्थान में फिर गर्मी की परेशानी कायम रही। जहां श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 40.5 डिग्री दर्ज हुआ। पूर्वी राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान सीकर व जयपुर 36 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- सीकर लौटी मां तो उठ रहा था बेटे का जनाजा, क्रब से शव बाहर निकाला तो खुला हैरान करने वाला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग