बंटी-बबली से कम नहीं इन पति पत्नी की कहानी, 20 प्रदेशों में की 50 करोड़ की हेराफेरी, जानें कैसे

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बैंक से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। 

Ujjwal Singh | Published : Dec 18, 2022 4:16 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 09:50 AM IST

जयपुर( Rajasthan).राजस्थान के जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने बैंक से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों पति पत्नी अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीने के लिए और महंगे शौक पूरे करने के लिए बैंकों के साथ ही ठगी करते थे। यह काम दोनों पिछले 20 साल से करते आ रहे थे। पुलिस ने इनसे 25 लाख की कई क्रेडिट कार्ड और चेक बुक भी बरामद की है। पति-पत्नी वैसे तो उत्तर प्रदेश के मेरठ के हैं। लेकिन फिलहाल जयपुर के मुहाना इलाके में रह रहे थे।

जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को एक्सिस बैंक राजस्थान के फ्रॉड कंट्रोल यूनिट के रीजनल मैनेजर रितेश शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि एक व्यक्ति ने अपनी अलग-अलग आईडी से कई राज्य में बैंक की ब्रांच से कुल 4 लग्जरी कार और कई बड़े ट्रांजैक्शन क्रेडिट कार्ड के जरिए किए हैं। लेकिन उनका भुगतान नहीं किया। जब पुलिस ने इस मामले को इन्वेस्टिगेट किया तो पुलिस खुद ही चौक गई। क्योंकि पुलिस को पता लगा कि दोनों दंपत्ति पिछले कुछ महीनों में जयपुर में ही करीब दो करोड़ की ठगी कर चुके थे। जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम उनकी तलाश में लग गई।

Latest Videos

मोबाइल लोकेशन से ठगों तक पहुंची पुलिस
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस को पता चला कि दोनों फर्जी डॉक्यूमेंट से फर्जी कंपनी बनाकर बैंकों को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं। पिछले करीब 20 सालों में 20 से ज्यादा राज्य में ठगी की है।

फर्जी नाम पते की आईडी से करते थे खेल
सबसे पहले दोनों पति-पत्नी फर्जी तरीके से फेक नाम पते की आईडी तैयार करते। और फिर उसी के जरिए अकाउंट खुलवा कर बड़े ट्रांजैक्शन या टर्नओवर दिखाते थे। दोनों चालाक इतने थे कि बैंकों के क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस पर ली हुई गाड़ी को तहस-नहस कर देते थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से करीब 40 बैंक चैक बुक, 21 क्रेडिट कार्ड, 40 एटीएम और कई फर्जी कंपनियों की रबर स्टैंप और डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
सहारनपुरः दबंग महिला ने लेडी कांस्टेबल को बीच सड़क धोया वीडियो वायरल
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts