राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र से से कल शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक कुएं से पांच लाशें बरामद हुई थीं। जिसमें तीन सगी बहनें और दो उनक मासूम बच्चे शामिल थे। अब घटना के 24 घंटे बाद पुलिस इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही है।
जयपुर. जरा सोचिए एक महिला जो सिर्फ 2 दिन बाद ही मां बनने वाली हो , उसका शव एक कुएं से बरामद किया जाए ...। अंदाजा लगाना ही मुश्किल है लेकिन ऐसा हुआ है, जयपुर के दूदू थाना इलाके में रहने वाली 23 साल की ममता सिर्फ दो ही दिन बाद मां बनने वाली थी। सोमवार 29 मई को घर में नन्हा मेहमान आने वाला था । परिवार के लोगों को भी इसका पता था, नाना नानी और मामा मामी बच्चे के आगमन की तैयारी कर रहे थे , लेकिन इस बीच बच्चे को जन्म देने वाली मां भी चली गई और साथ में बच्चे को हमेशा के लिए दुनिया से दूर ले गई ।
वो नहीं चाहती थी कि उसका आने वाला बेटा घुट-घुटकर जिए
दूदू में जो भयंकर घटनाक्रम हुआ है उसमें 23 साल की ममता का प्रसव 29 या 30 मई को होने वाला था लेकिन उसने प्रसव से पहले मौत को चुना। वह नहीं चाहती थी कि उसका बच्चा इतने तनावपूर्ण माहौल में पैदा हो जहां न तो उसे अपने पिता का दुलार मिले ना अपने दादा दादी का प्यार ही मिले । ममता नहीं चाहती थी कि बच्चा ऐसे माहौल में जन्म ले जहां उसके सामने पल-पल घुट घुट कर मरने के सिवा और कोई चारा नहीं है।
किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था ऐसा भयानक होने वाला है
महिला ने अपने माता-पिता पर बोझ बनने की जगह मौत को गले लगा लिया। ममता उसकी बहन काली देवी और एक और बहन कमलेश तीनों के शव शनिवार दोपहर दूदू में सूखी तलाई गांव में मिले थे । कुएं से बरामद इन शवों के साथ 4 साल का बच्चा और 22 दिन का एक और बच्चा भी था। सभी के शव जब कुए से निकाले गए तो हड़कंप मच गया। किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि नन्हा मेहमान आने की तैयारियों के बीच लाशों के ढेर लग जाएंगे।
इस घटना के बाद कई घरों में नहीं जले चूल्हे
दूदू पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया है । लेकिन ग्रामीणों की माने जाए तो यह नाकाफी है । उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और मारपीट करने समेत कई धाराएं दर्ज की गई है। लेकिन ग्रामीणों और परिवार का कहना है कि परिवार के सभी लोगों पर हत्या की गंभीर धाराएं दर्ज की जाए। तब जाकर उनके परिवार की बेटियों की आत्मा को शांति मिलेगी।