अनजान व्यक्ति ने दौड़ाई यात्रियों से सवार ट्रेन, सोशल मीडिया पर लाइव किया वीडियो, रेलवे मंडल में मचा हड़कंप

Published : May 31, 2022, 11:34 PM IST
अनजान व्यक्ति ने दौड़ाई यात्रियों से सवार ट्रेन, सोशल मीडिया पर लाइव किया वीडियो, रेलवे मंडल में मचा हड़कंप

सार

आश्रम एक्सप्रेस (ashram express) को एक अनजान व्यक्ति के द्वारा ट्रेन चलाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रेलवे मंडल में हड़कंप मच गया।उत्तर पश्चिम रेलवे  में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

जयपुर. हजारों रेलयात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का बेहद सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। घटना बांदीकुई से दिल्ली जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन की है। यहां एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के इंजन को दौड़ाया। इस घटना की जानकारी जैसे ही उत्तर पश्चिम रेलवे को लगी उन्होने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी शख्स का नाम सुखराम लांगड़ी बताया गया है। यह शख्स न तो ट्रेन ड्रायवर है और न ही लोकोमोटिव इंजन के बारें में कुछ जानता है। अब इनके साथ ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट व उसके असिस्टेंट को डिसमिस करने के लिए जांच कमेटी बनाई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा कार्यवाही
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वीडियों को बनाने के दौरान अनजान आरोपी इंजन केबिन में अकेला था। उसे ट्रेन के कंट्रोल संबंधी कोई जानकारी नहीं थी। जब वह यह इंजन चला रहा था उस समय ट्रेन में कई यात्री सफर कर रहे थे। ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जैसे ही इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे मंडल ने लोको पायलट प्रहलाद मीणा और उसके असिस्टेंट को बर्खास्त करने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है, साथ ही इंजन में बैठे शख्स पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रेलवे मंडल ने कहा है कि लोको पायलट से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि यह नौसिखिया शख्स इंजन में कैसे चढ़ा और कैसे उसको चला रहा था और इसको इंजन में किसने घुसने दिया। हालांकि राहत की बात यह रही की कोई दुर्घटना नहीं हुई नहीं तो हजारो लोगो की जान खतरें में आ जाती।

ये है मामला
दरअसल पूरा मामला बांदीकुई जंक्शन का है, जहां जयपुर से पहुंची आश्रम एक्सप्रेस में एक शख्स अचानक लोको पायलट केबिन में बैठ गया। इतना हीं नहीं जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई, आरोपी शख्स ने फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वह ट्रेन चला रहा है। जिस समय वह आरोपी यह वीडियों बना रहा था उस समय ट्रेन में हजारों की संख्या में सवारी यात्रा कर रही थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची