अनजान व्यक्ति ने दौड़ाई यात्रियों से सवार ट्रेन, सोशल मीडिया पर लाइव किया वीडियो, रेलवे मंडल में मचा हड़कंप

आश्रम एक्सप्रेस (ashram express) को एक अनजान व्यक्ति के द्वारा ट्रेन चलाने का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रेलवे मंडल में हड़कंप मच गया।उत्तर पश्चिम रेलवे  में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 31, 2022 6:04 PM IST

जयपुर. हजारों रेलयात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ करने का बेहद सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है। घटना बांदीकुई से दिल्ली जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन की है। यहां एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर ट्रेन के इंजन को दौड़ाया। इस घटना की जानकारी जैसे ही उत्तर पश्चिम रेलवे को लगी उन्होने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी शख्स का नाम सुखराम लांगड़ी बताया गया है। यह शख्स न तो ट्रेन ड्रायवर है और न ही लोकोमोटिव इंजन के बारें में कुछ जानता है। अब इनके साथ ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट व उसके असिस्टेंट को डिसमिस करने के लिए जांच कमेटी बनाई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे करेगा कार्यवाही
उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वीडियों को बनाने के दौरान अनजान आरोपी इंजन केबिन में अकेला था। उसे ट्रेन के कंट्रोल संबंधी कोई जानकारी नहीं थी। जब वह यह इंजन चला रहा था उस समय ट्रेन में कई यात्री सफर कर रहे थे। ऐसे में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जैसे ही इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे मंडल ने लोको पायलट प्रहलाद मीणा और उसके असिस्टेंट को बर्खास्त करने के लिए जांच कमेटी का गठन कर दिया है, साथ ही इंजन में बैठे शख्स पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रेलवे मंडल ने कहा है कि लोको पायलट से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि यह नौसिखिया शख्स इंजन में कैसे चढ़ा और कैसे उसको चला रहा था और इसको इंजन में किसने घुसने दिया। हालांकि राहत की बात यह रही की कोई दुर्घटना नहीं हुई नहीं तो हजारो लोगो की जान खतरें में आ जाती।

Latest Videos

ये है मामला
दरअसल पूरा मामला बांदीकुई जंक्शन का है, जहां जयपुर से पहुंची आश्रम एक्सप्रेस में एक शख्स अचानक लोको पायलट केबिन में बैठ गया। इतना हीं नहीं जैसे ही ट्रेन स्टेशन से रवाना हुई, आरोपी शख्स ने फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वह ट्रेन चला रहा है। जिस समय वह आरोपी यह वीडियों बना रहा था उस समय ट्रेन में हजारों की संख्या में सवारी यात्रा कर रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

11 या 12 अक्टूबर, आखिर कब होगा महानवमी व्रत? जानें पूजा का महत्व । Mahanavami
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Yati Narsinhanand Hate Speech पर CM Yogi क्या बोले? महंत का एक और वीडियो हो रहा वायरल
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर