
जयपुर.राजस्थान की राजधानी से आज दोपहर सनसनीखेज खबर सामने आई। थाना श्याम नगर में स्थित विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के शव श्याम नगर पुलिस ने उनके घर से बरामद किए हैं । घर में उन दोनों के अलावा और कोई नहीं रहता था । शवों के बारे में पुलिस को तब जानकारी मिली जब पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो एक बार तो पूरी कॉलोनी ही दहल गई । पुलिस ने देहरी से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया जबकि अंदर वाले कमरे में बेड से उनके पति का शव मिला। पुलिस ने जब मोबाइल फोन जांचा तो उसमें कई लोगों की कॉल थी । लेकिन वह कॉल उठाई नहीं जा सकी थी ।
आखरी बार 11 मई को दिखे थे
श्याम नगर पुलिस को आस-पास वालों ने बताया कि विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले सत्यप्रिय और उनकी पत्नी मधु को अंतिम बार कॉलोनी वासियों ने 11 मई को देखा था । उसी दिन मधु घर के अहाते में झाड़ू लगा रही थी और उनके पति पास ही बैठकर अखबार देख रहे थे । उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा । उसी रात को शायद कोई हादसा हुआ होगा। जिस कारण से इन दोनों की मौत हुई होगी।
पुलिस का मानना है कि पहले सत्यप्रिय को किसी तरह की शारीरिक समस्या हुई होगी और उसके निवारण के लिए उनकी पत्नी मधु पड़ोसियों के पास जाने के लिए मेन गेट तक आई होगी, लेकिन वहां पर वह गिरी और फिर उसके बाद नहीं उठी ।उनका मानना है कि दोनों ही दंपत्ति कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे और यह उनकी नेचुरल डेथ हुई है। दंपत्ति के कोई बच्चे नहीं हैं। उनके रिश्तेदारों को इस बारे में सूचना दे दी गई है, साथ ही शवों को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके अलावा वास्तविक जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि सत्य प्रिय बीएसएनएल से रिटायर थे जबकि उनकी पत्नी मधु एज्युकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हुई थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।