जयपुर में 90 साल के पति की जान बचाने दौड़ी पत्नी, चौखट पार करते ही मौत, यह देख पति ने भी त्यागे प्राण

विवेक विहार में उस समय हंगामा मच गया जब एक घर से आती गंध की शिकायत की गई। जब दरवाजा खोलकर देखा तो ओल्ड कपल की डेड बॉडी पड़ी थी।

जयपुर.राजस्थान की राजधानी से आज दोपहर सनसनीखेज खबर सामने आई। थाना श्याम नगर में स्थित विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के शव श्याम नगर पुलिस ने उनके घर से बरामद किए हैं । घर में उन दोनों के अलावा और कोई नहीं रहता था । शवों के बारे में पुलिस को तब जानकारी मिली जब पड़ोसियों ने दुर्गंध आने की शिकायत की। पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तो एक बार तो पूरी कॉलोनी ही दहल गई । पुलिस ने देहरी से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया जबकि अंदर वाले कमरे में बेड से उनके पति का शव मिला।  पुलिस ने जब मोबाइल फोन जांचा तो उसमें कई लोगों की कॉल थी । लेकिन वह कॉल उठाई नहीं जा सकी थी ।

आखरी बार 11 मई को दिखे थे
श्याम नगर पुलिस को आस-पास वालों ने बताया कि विवेक विहार कॉलोनी में रहने वाले सत्यप्रिय और उनकी पत्नी मधु को अंतिम बार कॉलोनी वासियों ने 11 मई को देखा था । उसी दिन मधु घर के अहाते में झाड़ू लगा रही थी और उनके पति पास ही बैठकर अखबार देख रहे थे । उसके बाद उन्हें किसी ने नहीं देखा । उसी रात को शायद कोई हादसा हुआ होगा। जिस कारण से इन दोनों की मौत हुई होगी।

Latest Videos

पुलिस का मानना है कि पहले सत्यप्रिय को किसी तरह की शारीरिक समस्या हुई होगी और उसके निवारण के लिए उनकी पत्नी मधु पड़ोसियों के पास जाने के लिए मेन गेट तक आई होगी, लेकिन वहां पर वह गिरी और फिर उसके बाद नहीं उठी ।उनका मानना है कि दोनों ही दंपत्ति कुछ बीमारियों से जूझ रहे थे और यह उनकी नेचुरल डेथ हुई है। दंपत्ति के कोई बच्चे नहीं हैं। उनके रिश्तेदारों को इस बारे में सूचना दे दी गई है, साथ ही शवों को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके अलावा वास्तविक जांच के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि सत्य प्रिय बीएसएनएल से रिटायर थे जबकि उनकी पत्नी मधु एज्युकेशन डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit