पति को खतरनाक टॉर्चर करने के लिए परिवार से 200 किलोमीटर दूर ले आई पत्नी, टुकड़ों टुकड़ों में मिली लाश

Published : May 30, 2022, 06:34 PM ISTUpdated : May 30, 2022, 06:36 PM IST
पति को खतरनाक टॉर्चर करने के लिए परिवार से 200 किलोमीटर दूर ले आई पत्नी, टुकड़ों टुकड़ों में मिली लाश

सार

घर से जेवर और कैश ले भागी पत्नी,बार बार धोखा खाने से परेशान होकर युवक ने किया ऐसा काम की घर वाले रो- रो कर हुए बेहाल। जाने क्या है मामला.. 

जयपुर. जिले के बूंदी में हैरान करने वाला मामला आया जहां अपनी पत्नी के धोखे से दुखी होकर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। राजस्थान में एक पत्नी ने अपने पति को इतना टॉर्चर किया कि पति ने मौत का रास्ता ही चुना। उसका शव जयपुर में रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों टुकड़ों में बरामद किया गया। लाश के पास से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया। इस नोट को जब पढ़ा गया तो उसमें पत्नी के अत्याचारों के बारे में खुलासा हुआ। इसकी जानकारी पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों को दी और बाद में परिवार के सदस्यों ने जयपुर के मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पत्नी फरार है और उसका कथित दूसरा पति भी गायब है। 

ये था मामला
राजस्थान के बूंदी शहर में रहने वाले कांशीराम ने बताया कि उसके भाई सीताराम की शादी करीब 8 साल पहले गांव में ही रहने वाली सोना नाम की युवती से हुई थी। करीब 3 साल सब कुछ सही चला, लेकिन उसके बाद अचानक सोना लापता हो गई। परिवार के लोगों ने नजदीकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ दिन बाद पता चला कि सोना, दुर्गा लाल गुर्जर नाम के एक व्यक्ति के साथ शादी कर उसके साथ रह रही है। इस बारे में जब सीताराम को पता चला तो वह पूरी तरह से टूट गया। उसने सोना को दोबारा लाने की सारी आस छोड़ दी। मृतक अपनी जिंदगी सामान्य रूप से जीने लगा और करीब 4 साल सब कुछ सही चला। करीब 2 महीने पहले सोना वापस लौटी। और फिर से मृतक के साथ रहने लगी फिर 3 दिन पहले सीताराम का शव रेल की पटरियों से बरामद किया गया। आरोपी पत्नी तीन लाख के जेवर और दो लाख कैश लेकर भाग गई सोना
 सीता राम के भाई ने मालपुरा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोना की धोखे की वजह से उसके भाई की जान गई है।

प्लानिंग कर आई और पति को उसके घर से दूर किया
सीताराम के भाई काशीराम ने पुलिस को बताया कि सोना और सीताराम में कुछ महीनों से फिर बातचीत हो रही थी, इस बारे में परिवार के किसी भी सदस्य को पता नहीं था। परिवार के किसी भी सदस्य को बताए बिना ही करीब 2 महीने पहले मृतक, सोना गुर्जर को अपने साथ वापस ले आया। बूंदी में ही दोनों रहने लगे। लेकिन इस बार सोना पूरी साजिश रच कर आई थी । कुछ दिन बाद सोना गुर्जर ने अपने पति सीताराम से कहा कि बूंदी को छोड़कर जयपुर चलते हैं वहां अच्छा काम धंधा मिल जाएगा। दोनों सुख चैन से रहेंगे।सीताराम अपनी पत्नी सोना की बातों में आ गया और उसने परिवार का विरोध करते हुए करीब 200 किलोमीटर दूर जयपुर के सीतापुर क्षेत्र में एक कमरा किराए पर ले लिया।  


पत्नी के धोखे से परेशान हुआ, बदनामी के डर से किया ये काम
2 महीने तक सीताराम और सोना साथ रहे। पर 4 दिन पहले जब सीताराम काम पर गया था तो इस दौरान सोना ने घर से 3 लाख के जेवर और 2 लाख कैश चुराया और अपने दूसरे पति दुर्गा लाल के पास चली गई। इसकी सूचना जब सीता राम को लगी तो वह पूरी तरह से टूट गया। बदनामी के डर से ना तो उसने अपने परिवार को इस बारे में बताया और ना ही वापस अपने शहर जाने का रास्ता चुना। उसने मौत को गले लगाना ज्यादा उचित समझा। 3 दिन पहले उसका शव मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित रेलवे के ट्रैक पर मिला। बूंदी निवासी भाइयों को जब इसका पता चला तो वे जयपुर पहुंचे और रविवार रात मालपुरा गेट थाने में सोना और दुर्गा लाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। सोना और दुर्गा लाल दोनों गायब हैं। मृतक के भाइयों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची