Jaipur: होटल से फिल्मी स्टाइल में 2 करोड़ के गहने चोरी, मास्टर चाबी से खुलवाई तिजोरी

जयपुर (Jaipur) के फाइव स्टार होटल 'क्लार्क्स आमेर' से एक शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में 2 करोड़ रुपए के गहने चुरा लिए।

जयपुर। जयपुर (Jaipur) के फाइव स्टार होटल 'क्लार्क्स आमेर' से एक शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में 2 करोड़ रुपए के गहने चुरा लिए। घटना गुरुवार रात की है। पीड़ित राहुल बांठिया ने शुक्रवार को जवाहर सर्कल थाना में केस दर्ज करवाया। 

उन्होंने पुलिस को बताया कि छत्तीसगढ़ निवासी रिश्तेदार राजीव बोथरा की बेटी संजना की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ जयपुर आए थे। सिरसी रोड स्थित एक गार्डन में शादी समारोह था। राहुल बांठिया गुरुवार रात करीब 7:30 बजे अपना रूम लॉक कर पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल होने चले गए। रात में लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला। 

Latest Videos

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला है कि चोर ने बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया। वह गुरुवार दिन से ही राहुल बांठिया पर नजर रखे हुए था। उसने राहुल का रूम नंबर भी पता कर लिया था। राहुल शाम को जब होटल से निकल गए तब चोर ने रिसेप्शन पर फोन कर खुद को राहुल बताया और रूम खोलने को कहा। होटल स्टाफ ने रूम खोल दिया। 

पासवर्ड भूलने का बहाना कर खुलवाया लॉकर
इसके कुछ देर बाद उसने पासवर्ड भूलने का बहाना कर होटल के स्टाफ से लॉकर भी खुलवा लिया। इसके बाद वह दो करोड़ रुपए के गहने और 95 हजार रुपए लेकर चंपत हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए होटल के चार कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। चोर ने एक फ्लॉवर डायमंड नेकलेस, एक एमरल्ड डायमंड नेकलेस और इअररिंग्स, एक मोती मालविका मय डायमंड पेंडेंट, दो वाइट डायमंड चूड़ियां, एक गोल्ड डायमंड चूड़ी, सोने की एक नेकलेस और  सोने की दो चूड़ी की चोरी की।

 

ये भी पढ़ें

Haryana: पुलिसवालों ने बंगाल की दो लड़कियों से किया रेप, रात को कमरे से उठाकर ले गए थे होटल

पेंसिल विवाद में थाने पहुंचे स्कूली बच्चे, कहा- दर्ज करें केस, Police ने ऐसे सुलझाया मामला

Delhi: ऑटो ड्राइवर ने युवती से किया रेप, विरोध पर पीट-पीटकर किया अधमरा

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts