राजस्थान के जयपुर जिले में हुए नृशंस हत्याकांड में पीड़िता के शरीर के टुकड़े बरामद करने भतीजे को लेकर जंगलों में घूम रही पुलिस। उस समय आरोपी ने जो बोला उसे सुन किसी का भी खून खौल जाए। हत्यारा बोला- कुत्ते ले गए होंगे सर.. अब लेट हो गए हम वापस चले।
जयपुर ( jaipur). राजस्थान में इस साल 1400 से भी ज्यादा मर्डर हुए हैं। लेकिन जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में अपनी ताई सरोह शर्मा की हत्या करने वाले हत्यारे अनुज के सामने ये सारे मर्डर बौने हैं। अनुज को अब अपनी ताई सरोज शर्मा की हत्या करने का मलाल नहीं है। उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है। आज तीन दिन की रिमांड पूरी होने पर उसे फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। दरअसल हत्यारे अनुज के साथ जंगलों में घुमने वाली पुलिस को अभी तक भी सरोज शर्मा के पूरे टुकडे नहीं मिले हैं।
अनुज बोला अब देर हो गई सर, कुत्ते ले गए होंगे हाथ पैर
दरअसल विद्याधर नगर पुलिस ने सरोज देवी की हत्या करने के बाद उनका धड़ और शरीर के कुछ हिस्से बरामद कर लिए हैं। लेकिन अभी तक बाकि हिस्से नहीं मिले हैं। दिल्ली रोड पर जंगलों में जब रविवार को पुलिस शव के टुकडे तलाश रही थी तो काफी मशक्कत के बाद भी बरामद नहीं कर सकी। ऐसे में अनुज ने पुलिस को कहा कि सर कई दिन हो गए हत्या किए, अब तो टुकडे कुत्ते ले गए होंगे। अब कहां मिलने वाले हैं। विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेन्द्र कुरील ने बताया कि हथियार समेत कुछ अवशेष बरामद कर लिए गए हैं सरोज देवी के, बाकि बरामद करने के लिए प्रयास जारी हैं।
10 टुकडे किए थे ताई के हत्यारे ने
उल्लेखनीय है कि 11 दिसम्बर को अनुज शर्मा नाम के तीस साल के युवक ने अपनी ताई 62 साल की कैंसर पेशेंट सरोज शर्मा की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी और उसके बाद लाश के दस टुकडे किए थे। इन टुकड़ों को तीन दिनों तक लगाकार जंगलों में फेंकता गया। वह अपनी ताई के बार बार टोकने से परेशान था । ताई कहती थी कि वह काम धंधा करे और वह सारा समय धार्मिक क्रियाओं में देता था। इस कारण घर में टेंशन का माहौल रहता था।