
जयपुर. यह जो 2:30 मिनट का वीडियो आप देख रहे हैं, यह राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र का है। यहां पर बर्नर बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम चल रहा है। काम के दौरान 2 मजदूरों में टकराव हुआ है। टकराव में दोनों ने एक दूसरे पर घूंसे बरसाए, लेकिन ब्राउन शर्ट पहने मजदूर ने 4 ऐसे पंच मारे की ब्लैक बनियान पहने मजदूर ने तड़पकर दम तोड़ दिया।
मौत का यह लाइव वीडियो फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में शूट हुआ और पुलिस के सामने आया तो हर कोई दंग रह गई। सिर्फ 4 घूंसो में एक आदमी की जान चली गई। हत्यारा वहां से फरार हुआ लेकिन उसे शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया गया। विश्वकर्मा थाना पुलिस का कहना है कि जरा सी बात पर हुए झगड़े में एक युवक को बेवजह मौत आ गई।
बड़ा भाई समझाता रहा और छोटे की निकल गई जान
विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी ने बताया- गुरुवार शाम थाना क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में मोहन उर्फ मोनू और लाखन के बीच मामूली बात पर झगड़ा हो गया। मोनू का बड़ा भाई भी वहीं मौजूद था। वह भी इसी फैक्ट्री में काम करता था। लाखन ने मोनू को मजाक करने के लिए मना किया था लेकिन उसने मजाक ही मजाक में लाखन को गाली दे दी। इसी से झगड़ा बढा। झगड़ा होते ही पहला जोरदार पंच पूरी ताकत से लाखन ने मोनू के मुंह पर जड़ दिया। उसके बाद दो और पंच मारे। फैक्ट्री में बैठे मोनू के भाई और अन्य मजदूरों ने यह लड़ाई रोकने की कोशिश की, लेकिन जवाब में मोनू ने भी लाखन को तीन चार मुक्के जड़े। उसके बाद लाखन ने मोनू के ठोड़ी पर जोरदार पंच मारा। इस पंच के कुछ सेकंड बाद मोनू ऐसे नीचे गिरा कि दोबारा उठ ना सका। फैक्ट्री मालिक को इसकी सूचना दी गई तो काम बंद कर दिया गया। पुलिस ने मोनू को फैक्ट्री मालिक और उसके भाई की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर में उसकी मौत हो गई। मोनू के मौत की खबर सुनकर लाखन फैक्ट्री से फरार हो गया। शुक्रवार दोपहर को पुलिस ने छापेमारी करके उसको गिरफ्तार कर लिया है। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है।
ये भी पढ़ें
गंगानगर में हनीट्रैपः महिला ने हेड कांस्टेबल को पटका, कपड़े उतार दनादन शूट किया न्यूड वीडियो, फिर शुरू हुआ खेल
धौलपुर में हेड कांस्टेबल को पकड़ने गई ACB पर हमला, आरोपी की आवाज सुन टूट पड़े परिजन, 50 हजार में हुआ था सौदा
इस घटना से दहल जाएंगे आप: जयपुर में युवक ने बाइक सवार में चढ़ाई कार, ट्रक में दबाने की कर रहा था कोशिश
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।