जयपुर में पुलिस के नाक के नीचे वारदात: MP हनुमान बेनीवाल के बंगले में चोरों का धावा, नल तक चुरा ले गए चोर

राजस्थान के जयपुर शहर में रालोपा के सांसद हनुमान बेनीवाल के बंगले में चोरी की वारदात सामने आई है।  पुलिस थाने के बगल में स्थित उनके सरकारी बंगले से जेवर, कैश, दस्तावेज यहां तक कि बाथरूम से नल तक ले गए चोर। मामले में आधी रात बाद हुआ केस दर्ज।

जयपुर (jaipur).  राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सांसद हनुमान बेनीवाल के सरकारी बंगले में चोरी हो गई। देर रात इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। थाना भी पड़ोस में ही है यानि थाने और बंगले की दीवार लगभग एक ही है। उसके बाद भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बंगले में बने चार कमरों में एक भी ताला नहीं छोड़ा, सारे ताले तोड़ दिए। इसकी रिपोर्ट सांसद बेनीवाल के पीए ओम प्रकाश ने दर्ज कराई है। पुलिस थाना जालूपुरा है।

पुलिस थाने के बगल में हैं बंगला, फिर भी हो गई चोरी
ओम प्रकाश ने बताया कि देर रात सूचना मिलने के बाद सांसद के आवास पर आया था। उसके बाद थाने गया। थाने में स्टाफ ने जांच पड़ताल की और देर रात ही केस दर्ज किया गया। सांसद ने रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि उनके बंगले से करीब डेढ़ से दो लाख रुपए कैश, सोने की चार चूड़ियां, सोने की अंगूठियां, अन्य जेवर चोरी हो गए। कैश और जेवर से भी ज्यादा कीमती वस्तुएं थीं सरकारी दस्तावेज, वे भी चोर चोरी कर ले गए।  सांसद बोले ये हालत तो तब है जबकि पास में ही पुलिस थाना है और सिर्फ दो सौ मीटर की दूरी पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट का ऑफिस हैं।

Latest Videos

गिफ्ट में मिली तलवार से तोड़े ताले, बाथरूम के नल तक नहीं छोड़े
सांसद बेनीवाल ने बताया कि चोरों ने उपहार में मिली तलवार तक से अलमारी के लॉक तोड़ लिए। कीमती सामान चुराने के साथ ही चोरों ने यहां  किचन और बाथरूम में लगे हुए स्टील के नल तक खोल ले गए।

तीन दिन पहले ही यहां रुककर गए थे सांसद
सांसद बेनीवाल तीन दिन पहले आवास पर आए थे। उसके बाद वे अपने जयपुर स्थित दूसरे आवास पर चले गए थे और तीन दिन से वहीं पर थे। उनके भाई जो कि नागौर से रालोपा पार्टी से विधायक हैं वे भी जयपुर स्थित अपने आवास पर ही थे। उल्लेखनी है कि रालोपा पार्टी का गठन करने वाले सांसद बेनीवाल खुद ही हैं। अक्सर सरकार के खिलाफ तगड़ी बयानबाजी के चलते वे चर्चा में रहते हैं।

यह भी पढ़े- भयानक शर्मनाकः जिस शादी वाले घर में हुई 35 मौत, वहां बच्चों की पढ़ाई के लिए रखा पैसा उठा ले गए चोर

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi