
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में विकास की रफ्तार बुलेट ट्रेन से भी तेज है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के कार्यकाल में करीब सवा साल बचा है और इस सवा साल के कार्यकाल में उन सभी प्रोजेक्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है जो पिछले 3 से 4 साल से जारी है। 2 दिन पहले ही 250 करोड रुपए की एलिवेटेड रोड का निर्माण और उसका शुभारंभ किया गया है अब इसी तरह का एक एलिवेटेड रोड निर्माण झोटवाडा क्षेत्र में चल रहा है। काम इतनी तेजी से चल रहा है कि उसमें भयंकर लापरवाही सामने आ रही है। इस लापरवाही के कारण ही एक फैक्ट्री कर्मी की जान चली गई। वह कल रात अपने घर लौट रहा था लेकिन ना तो घर लौट सका और ना ही वापस फैक्ट्री में जा सका । उसका शव आज दोपहर में पुलिस ने बरामद किया, उस गड्ढे से जिस गड्ढे को एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए खोदा गया था और उसमें बारिश का पानी भर गया था।
शव गड्ढे में तैरने लगा जब हुआ मौत का खुलासा
जांच कर रही जोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा क्षेत्र में रहने वाले भंवर लाल की मौत हो गई। भंवरलाल कल रात फैक्ट्री से काम करने के बाद अपने घर के लिए निकला था । टाइटन मॉल के नजदीक आते ही उसके सामने खोदे गए एलिवेटेड रोड के गड्ढे मैं भवरलाल गिर गया और उसके बाद आज दोपहर के बाद उसका शव पानी की सतह के ऊपर आया ,तब जाकर उसके बारे में खुलासा हो सका।
सरकार के करोड़ों रुपए पानी में बहे
पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पता चला कि यह शब उसी व्यक्ति का है जिस के परिजनों ने कुछ देर पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि करोड़ों रुपयों की लागत से झोटवाड़ा इलाके में भी एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है । सरकार का कार्यकाल पूरा होने के कारण इस निर्माण कार्य को बहुत तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन इस निर्माण के दौरान कई लापरवाही या सामने आ रही हैं।
2 दिन पहले भी सामने आई थी ऐसी लापरवाही
इसी तरह की लापरवाही 2 दिन पहले भी सामने आई थी जब सोडाला एलिवेटेड रोड के निर्माण के बाद जब वहां पर ट्रैफिक शुरू किया गया तो एक पिक अप के ऊपर लोहे की करीब 400 किलो वजनी गार्डर गिर गई थी। किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन पिकअप में भारी नुकसान हुआ।गनीमत रही कि पिकअप के पीछे चल रहे बाइक सवार दो युवक बच गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।