GOOD NEWS: राजस्थान में किसानों को दो जगह से मिलेगा मुआवजा, फसल बर्बादी की मायूसी के बाद इस खबर ने दी खुशी

राजस्थान में इस साल की मौसम और बेमौसम हुई जोरदार बारिश ने भले ही लोगों की सालभर की प्यास बुझाने का काम कर दिया हो लेकिन किसानों की फसले बर्बाद हो गई। इसके बाद केंद्र व राज्य सरकार की इस घोषणा ने उनको राहत की सांस दी है। दोनो की तरफ से मिलेगा मुआवजा।
 

जयपुर. राजस्थान में बरसात किसानों पर कहर बरसा रही है। बाजरा सहित कई फसलों को पहले ही बर्बाद कर चुकी बारिश अब फिर बे मौसम बरसना शुरू हो गई है। जिससे किसानों की चिंता में और इजाफा हो गया है। पर इस बीच केंद्र व राज्य सरकार ने किसानों राहत देने वाला बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार के किसानों को मुआवजा देने के साथ केंद्र ने भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देना तय किया है। जिसके लिए कृषि विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया गया है। 72 घंटे में किसानों को नुकसान के बारे में बताने को कहा गया है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही किसानों के नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने प्रदेश के किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा देन की बात कही थी। जिसके बाद कृषि विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।

3 लाख किसानों ने पेश की परिवेदना
फसली मुआवजे के लिए किसानों की परिवेदनाएं भी खूब पेश हुई है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा करवाने वाले करीब 3 लाख किसानों ने परिवेदना कृषि विभाग व बीमा कंपनियों के सामने रखी है। जिनकी फसल के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। 

Latest Videos

इन फसलों का हुआ नुकसान
प्रदेश में खरीफ फसल में सबसे ज्यादा नुकसान बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, करौली व धौलपुर, अलवर व जयपुर जिलों में हुआ है। जहां बाजरा, तिल, मूंग, उड़द, सोयाबीन की फसलें बरसात ने तबाह कर दी। इससे पहले प्रदेश में करीब 164 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ की रिकॉर्ड बुवाई की गई थी। जिनमें करीब 45 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बाजरा बोया गया था। पर जैसे ही बाजरा, ज्वार, मक्का जैसी फसलों की कटाई शुरू हुई वैसे ही बरसात ने उन्हें बर्बाद कर दिया।

सितंबर में 20 फीसदी ज्यादा हुई बारिश
बरसात के बेमौसम बरसने से राजस्थान में फसलों की इस बार भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार करीब 20 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। जिसमें सितंबर महीने में हुई बारिश ने किसानों को खासा नुकसान पहुंचाया है। खरीफ की काफी फसल इससे बर्बाद हुई है। कई जिलों में बरसात में बाजरे के सिट्टे तैरते नजर आए थे।

यह भी पढ़े- राजस्थान में कल से भारी बरसात का अलर्ट, पांच दिन झमाझम होगी बारिश, चेतावनी ने बढ़ाई किसानों की चिंता

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय