टीना डाबी-प्रदीप गवांडे का ग्रैंड रिसेप्शन: CM अशोक गहलोत समेत VVIP गेस्ट आएंगे, जानिए वेन्यू से मेन्यू तक सब

Published : Apr 22, 2022, 02:16 PM ISTUpdated : Apr 22, 2022, 02:20 PM IST
टीना डाबी-प्रदीप गवांडे का ग्रैंड रिसेप्शन: CM अशोक गहलोत समेत VVIP गेस्ट आएंगे, जानिए वेन्यू से मेन्यू तक सब

सार

जिस होटल में यह रिसेप्शन होने जा रहा है, यहां आने वालों को हर तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। नेचुरल ग्रीनरी इस होटल की सबसे बड़ी खासियत है। यहां फ्री वाई-फाई, इनसाइड और आउटडोर स्वीमिंग पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, लग्जरी बफे जैसी सुविधाएं हैं। इस होटल में काफी लग्जरी बफे भी है।   

जयपुर : IAS  टीना डाबी (Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) 20 अप्रैल को एक-दूजे के हो गए। शादी के दो दिन बाद आज आशीर्वाद समारोह होने जा रहा है। इसमें राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)  के साथ-साथ मंत्रिमंडल के सदस्य और विपक्ष के नेता शामिल होंगे। इस ग्रैंड रिसेप्शन में कई अफसर और दोस्त को भी इनवाइट किया गया है। सूत्रों की माने तो 22 गोदाम में स्थित एक होटल में आज शाम होने वाले आशीर्वाद समारोह में महाराष्ट्र- दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों से भी मेहमान जयपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं। सभी नव-दंपत्ति को आशीर्वाद देंगे।

होटल में 100 से ज्यादा कमरे बुक 
बताया जाता है कि आशीर्वाद समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए दो अलग-अलग होटलों में 100 से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं जिनमें दूसरे प्रदेशों से आने वाले मेहमानों को ठहराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी और उनके बेचमेंट के साथी भी इस आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। इधर, 22 गोदाम में स्थित एक होटल में होने वाले आशीर्वाद समारोह को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। होटल के पीछे वाले हिस्से के ओपन ग्राउंड में आशीर्वाद समारोह होगा। तकरीबन 700 से 800 लोगों के खाने की व्यवस्था होटल में की गई है। खाने में उत्तर भारतीय और मराठी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है। साथ ही दक्षिण भारतीय व्यंजनों को भी इसमें शामिल किया गया है।

20 अप्रैल को हुई थी शादी
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का विवाह 20 अप्रैल को एक होटल में संपन्न हुआ था। इस शादी में दोनों ही पक्षों के खास लोग ही शामिल हुए थे। बता दें कि प्रदीप गवांडे और टीना डाबी दोनों का दूसरा विवाह है। प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में 13 साल बड़े हैं। इससे पहले टीना डाबी ने अपने बैचमेंट अतर आमिर खान (Athar Aamir Khan) से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक ले लिया था। उस वक्त भी दोनों की शादी पूरे देश भर में चर्चा का विषय रही थी।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की शादी का इस लग्जरी होटल में ग्रैंड रिसेप्शन, कई बड़ी हस्तियां होंगी गेस्ट, इतना है 1 दिन का किराया

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की शादी के दिलचस्प फैक्ट : 20 तारीख क्यों है खास पसंद, दोनों शादियां एक ही डेट पर, दोनों पति IAS

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज