जयपुर में महज 30 रुपए के लिए 2 भाइयों का मर्डर, बदमाशों ने गाजर-मूली की तरह काट डाला

Published : May 06, 2022, 12:53 PM ISTUpdated : May 06, 2022, 01:07 PM IST
जयपुर में महज 30 रुपए के लिए 2 भाइयों का मर्डर, बदमाशों ने गाजर-मूली की तरह काट डाला

सार

पुलिस ने बताया कि आमिर और आमीन दोनो भाई थे। परिवार चलाने की जिम्मेदारी उन दोनों के कंधों पर ही थी। इस हत्याकांड के बाद पूरा परिवार सदमे में है। उनके घर कोई कमाने वाला भी नहीं बचा। 

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में सिर्फ तीस रुपए के विवाद में दो भाईयों की हत्या कर दी गई। मामला गलता गेट थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को आमिर और आमीन नाम के दो भाईयों को पांच बदमाशों ने पेट, पीठ और जांघों पर चाकू से ऐसे काटा जैसे गाजर मूली काटी जाती है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए हत्यारों को दबोच लिया। शुक्रवार को नार्थ डीसीपी परिस देशमुख ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पांचों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पैसे मांगे तो कर दी हत्या
लांबा पार्क में अयान नाम का एक किशोर झूला झूल रहा था। इस दौरान झूला चलाने वाला आमिर वहां आ पहुंचा और किराए के तीस रुपए मांगे। अयान ने रुपए नहीं दिए तो उसे झूले से धक्का मार नीचे गिरा दिया। अयान दौड़ता हुआ जुबेर, तौफीक, तोसीफ और दानिश समेत अन्य युवकों को वहां बुला लाया। चारों युवकों में से दो के पास चाकू थे। आते ही उन्होनें आमिर को नीचे गिरा दिया और उसकी जांघ और पेट पर चाकू से कई वार किए। वह वहीं अचेत हो गया।

दोस्त बचाने आए तो उस पर हमला
कुछ ही देर में आमिर का भाई आमीन भी वहां पर आ गया। आमीन ने अपने साथी आमिर को बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उस पर भी चाकू बरसा दिए। पेट और पीठ पर कई चाकू मारे। दोनों खून से लथपथ वहीं बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां आमिर को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया और कुछ देर बार आमीन की भी मौत हो गई। 

इसे भी पढ़ें-राजस्थान से आई सबसे बड़ी खबरः डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड का मुख्य आरोपी पकड़ाया, जानिए कहां छिपकर बैठा था

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 8 मर्डरः इतने चाकू मारे की आतें बाहर आ गईं, पुलिस से बोला- लाशें उठा लो

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गंदे तरीके से तैयार हो रही थी फेमस मिठाई, बनाने का तरीका देख उल्टी कर देंगे आप-WATCH
दो कातिल, एक रिश्ता: बॉयफ्रेंड किलर और मास मर्डर दोषी की लव स्टोरी कैसे पहुंची 7 फेरों तक?