जयपुर में भयानक तांडव: एक साथ 3 लोगों की दर्दनाक मौत, खून से सनी सारी हड्डियां चकनाचूर

जयपुर के बॉम्बे हॉस्पिटल में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ग्रेनाइट की स्लैब टूटने से 4 मजदूर दब गए। इस एक्सीडेंट में तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। यह हादसा इतना भयानक था कि मजदूरों की सारी हड्डियां चकनाचूर हो गईं।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में एक निजी अस्पताल के निर्माण के दौरान मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि तीन मजदूरों की मौत हो गई। उनके शरीर की अधिकतर हड्डियां चकनाचूर हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे उनको अस्पताल में पहुंचाया जहां अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है और चौथे की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने फिलहाल अस्पताल के निर्माण का काम रोक दिया है। हादसे के बाद हॉस्पिटल में काम कर रहे मजदूरों में हडकंप मच गया। वहीं शिवदासपुरा थाने के SHO हरिपाल सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

ऐसे मजदूरों के सिर के उपर गिरे स्लैब
शिवदासपुरा थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा में एक निजी अस्पताल का निर्माण चल रहा है। करीब सात मंजिला इस अस्पताल में ग्रेनाइट की फ्लोरिंग की जा रही है। फ्लोरिंग के लिए शुक्रवार सवेरे से ग्रेनाइट के स्लैब लोहे के एक लोडर के उपर रखकर उपर भेजे जा रहे थे। शाम तक यह काम चल रहा था कि इस दौरान अचानक लोडर को सपोर्ट कर रही रॉड टूट गई। 

Latest Videos

पलभर में चारों मजदूर खून से सन चुके थे
जिस समय रॉड टूटी थी उस समय लोडर पर चार ग्रेनाइट स्लैब रखी हुई थी और नीचे चार मजदूर थे। जैसे ही रॉड टूटी चारों स्लैब मजदूरों के सिर पर आ गिरी। पास में ही और स्लैब रखी हुई थीं। वे भी टूट गई। चारों मजदूर खून खून हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुनील, प्रदीप और अजय की मौत हो गई है। एक अन्य मजदूर मनोज को कल से होश नहीं आया है। चारों जगतपुरा क्षेत्र में ही किराये से रह रहे थे। कई दिनों से अस्पताल साइट पर ही काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ें-इस महिला ने घूंघट की आड़ में किया ऐसा कारनामा, पूरे प्रदेश में हड़कंप, हाईकोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवााब
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस