
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में एक निजी अस्पताल के निर्माण के दौरान मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि तीन मजदूरों की मौत हो गई। उनके शरीर की अधिकतर हड्डियां चकनाचूर हो गई। पुलिस ने जैसे तैसे उनको अस्पताल में पहुंचाया जहां अब तक तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है और चौथे की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने फिलहाल अस्पताल के निर्माण का काम रोक दिया है। हादसे के बाद हॉस्पिटल में काम कर रहे मजदूरों में हडकंप मच गया। वहीं शिवदासपुरा थाने के SHO हरिपाल सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।
ऐसे मजदूरों के सिर के उपर गिरे स्लैब
शिवदासपुरा थाना पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जगतपुरा में एक निजी अस्पताल का निर्माण चल रहा है। करीब सात मंजिला इस अस्पताल में ग्रेनाइट की फ्लोरिंग की जा रही है। फ्लोरिंग के लिए शुक्रवार सवेरे से ग्रेनाइट के स्लैब लोहे के एक लोडर के उपर रखकर उपर भेजे जा रहे थे। शाम तक यह काम चल रहा था कि इस दौरान अचानक लोडर को सपोर्ट कर रही रॉड टूट गई।
पलभर में चारों मजदूर खून से सन चुके थे
जिस समय रॉड टूटी थी उस समय लोडर पर चार ग्रेनाइट स्लैब रखी हुई थी और नीचे चार मजदूर थे। जैसे ही रॉड टूटी चारों स्लैब मजदूरों के सिर पर आ गिरी। पास में ही और स्लैब रखी हुई थीं। वे भी टूट गई। चारों मजदूर खून खून हो गए। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सुनील, प्रदीप और अजय की मौत हो गई है। एक अन्य मजदूर मनोज को कल से होश नहीं आया है। चारों जगतपुरा क्षेत्र में ही किराये से रह रहे थे। कई दिनों से अस्पताल साइट पर ही काम कर रहे थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।