राज्यवर्धन का मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर पलटवार, बोले- कांग्रेसी मानसिकता माफी लायक नहीं

श्रद्धा मर्डर केस में  राजस्थान सीएम अशोक गहलोत द्वारा विवादित बयान देने के चलते भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन ने आपत्ति जताई। वे बोले- भारत की संस्कृति को बर्बाद और बेटियों के लिए खतरा बन चुकी कांग्रेसी मानसिकता माफी लायक नही।

जयपुर (jaipur). श्रद्धा मर्डर केस पर मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा घटना-दुर्घटना बताने वाले बयान पर कर्नल राज्यवर्धन ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा सीएम का यह बयान लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला है। मुख्यमंत्री मजहब छिपाकर बेटियों का जीवन बर्बाद करने वाले, जबरन धर्मांतरण करवाने और धर्म के नाम पर हत्या करने वाले जेहादियों के बचाव में लगे हुए है। भारत की संस्कृति को बार्बाद करने और देश की बेटियों के लिए खतरा बन चुकी कांग्रेसी मानसिकता माफी के लायक नहीं है।

ये सब कहा भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह ने
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मुख्यमंत्री जी को ना अपराध समझ में आते है और ना ही अपराधी। प्रदेश में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर इनके इसी प्रकार के बयानों के कारण अपराधियों के हौंसलें बुलंद है। उन्होंने कहा- हत्या कर बॉडी के 35 टुकडे करने जैसे जघन्य अपराध पर मुख्यमंत्री जी का बयान कांग्रेस की तुष्टिकरण की सोच को दर्शाता है। मुख्यमंत्री जी की इसी सोच ने अपराधों में राजस्थान को नम्बर वन पर पहुंचा दिया, प्रदेश में दर्जनों सांप्रदायिक दंगे हो चुके है, धर्म के नाम पर हत्याएं और लव जेहाद की कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री जी अपनी आंखे मूंदे हुए है उन्हे यह सब सामान्य घटनाएं नजर आती है।

Latest Videos

सीएम के राज में कानून व्यवस्था हुई लचर
राज्यवर्धन सिंह ने कहा सीएम के इस रवैये के चलते प्रदेश की कानून व्यवस्था तार-तार हो चुकी है। ताजा घटना का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा राजसमंद में पुजारी परिवार पर पेट्रोल बम फैंक कर आग लगाने की घटना हुई है, पीड़ित अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस के पास गया था लेकिन पुलिस ने इसपर कार्यवाही नहीं की। अगर समय रहते पुलिस कार्यवाही करती तो इस घटना को रोका जा सकता था। पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन कठोर कार्यवाही नही किए जाने के कारण अपराधियों के हौंसले बुलंद है। ऐसा लगता है प्रदेश में आम आदमी ना घर में सुरक्षित है और ना ही बाहर। उन्होंने पुजारी के हमलावरों को सख्त सजा देने की मांग की।

दूसरे राज्यों के क्रिमिनल का ठिकाना बन रहा प्रदेश
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कि गृह मंत्री भी है उन्हे यह पता होना चाहिए कि राजस्थान पड़ोसी राज्यों के अपराधियों की शरणस्थली बनता जा रहा है। जगतपुरा के एक मकान से पंजाब पुलिस कमांडो द्वारा फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप की हत्या के आरोपी शूटर रमजान खान को पकड़ने की ख़बरें आज के अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। हाल ही में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी अजमेर व एक जयपुर से पकड़ा गया था, पंजाब और हरियाणा का वांटेड पापला गुर्जर बहरोड़ में पकड़ा गया था, बाद में उसकी गैंग के लोग थाने में फायरिंग कर उसे छुडा ले गये थे। प्रदेश में बड़े-बडे अपराधी छुपे हुए है पर मुख्यमंत्री जी को प्रदेश की नहीं सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।

यह भी पढ़े- श्रद्धा हत्याकांड से लेकर गुजरात चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले राजस्थान सीएम गहलोत, पढ़िए यहां...

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar