मायाराम के यहां पड़ी CBI की रेडः 1600 करोड़ के नोट प्रिंटिंग घोटाले का है आरोप, CM गहलोत के सलाहकार है अरविंद

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार अरविंद मायाराम के ठिकानों पर आज के दिन सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। यह पूरी जांच पड़ताल 1688 करोड़ रुपए के करेंसी प्रिटिंग के घोटाले के तहत की गई है।

जयपुर (jaipur). पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरकार में वित्त मंत्री रहे अरविंद मायाराम के दिल्ली और जयपुर में ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। आज शाम जयपुर स्थित मायाराम सदन में सीबीआई के अफसरों ने छापा मारा है और जांच पड़ताल की है। यह पूरी जांच-पड़ताल 1688 करोड़ रुपए के करेंसी प्रिंटिंग घोटाले को लेकर की गई है। मायाराम वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार हैं।

Latest Videos

नोट छापने में किए गए घोटाले का केस  हुआ था दर्ज
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए इस घोटाले में उसी समय मुकदमा दर्ज किया गया था और उसके बाद से लगातार इस मामले में कार्रवाई की जा रही थी। अब सीबीआई ने मायाराम के खिलाफ छापे की कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि 1688 करोड़ रुपए का करेंसी छापने का यह टेंडर एक विदेशी कंपनी को दे दिया गया था जो कि ब्लैक लिस्टेड थी। इस कंपनी को 2011 में घटिया क्वालिटी का पेपर यूज करने के कारण ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी नोट छापने का टेंडर दे दिया गया था। यह पूरा मामला खुला, उसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई। 

सीएम गहलोत के है करीबी
सन 2017 में इस मामले में केंद्र सरकार ने मायाराम को नोटिस भेजकर जांच पड़ताल शुरू की थी।  साल 2014 में जब मनमोहन सिंह के जाने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मायाराम को ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें माइनॉरिटी का काम दे दिया गया था। मायाराम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनका परिवार सियासी दखल वाला है। उनकी मां इंदिरा मायाराम कांग्रेस की बड़ी लीडर थी और गहलोत सरकार में मंत्री भी रही थी। मायाराम राजस्थान के कई शहरों में कलेक्टर भी रहे हैं। 2017 के नोटिस के बाद अब मायाराम पर बड़ा एक्शन लिया गया है।

यह भी पढ़े- CBI ने FCI के DGM राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया, 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी, 60 लाख बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'