
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक लड़के ने लड़की बनकर इंस्ट्राग्राम में एक साल तक चैटिंग को और उससे 5 लाख रुपए ऐठ लिए। दरअसल, तिरूपति बालाजी नगर सांगानेर निवासी निखिल कुमार वेदवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि इस रिपोर्ट में धोखाधड़ी और पैसे ऐठने का मामला है। लड़के ने इंस्ट्राग्राम में नेहा के नाम से एक प्रोफाइल बनाई थी औऱ उसी प्रोफाइल के जरिए निखिल से बात करता था। दोनों के बीच करीब एक साल से बात हो रही थी।
शादी तक पहुंच गई थी बात
दोनों की बात दोस्ती से शुरू हुई और फिर प्यार तक पहुंची। निखिल ने शादी का प्रस्ताव दिया था। जिसे उसने स्वीकार कर लिया। निखिल को लड़के ने बताया था कि उशके पिता बिजनेसमैन हैं और विदेश में रहते हैं। उसके मां को कैंसर हैं औऱ वो अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए उसे 5 लाख रुपए की जरूरत है। निखिल उसकी बातों में आ गया और अपने माता-पिता के एकाउंट से पैसे निकालकर उसे ट्रांसफर कर दिया।
पहले मदद मांगी फिर धमकाया
पहले तो उसने खुद के पैर टूटने और मां के अस्पताल में भर्ती होने की फोटो भेजकर निखिल से पैसे मांगे। बाद में उसे धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे मम्मी-पापा पर केस कर फंसा दूंगी। निखिल के घरवालों को मामले की जानकारी तब हुई जब घर में रखे पैसे खत्म हो गए तो पैरेंट्स ने पूछताछ की। बाद में निखिल ने सारी सच्चाई बताई।
बाद में पता चला की लड़की नहीं लड़का कर रहा था चैटिंग
जब इस मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई तो सामने आया कि निखिल जिसे लड़की समझकर चैटकर रहा था वास्तव में वह एक लड़का है। फिलहाल पुलिस ने निखिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। उसकी डिटेल्स निकाली जा रही है। उसी की आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा शहीद, बेटी ने फौजी पिता से कहा था- पापा लौटकर आओ बहुत बड़ा सरप्राइज देंगे
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।