राजस्थान में अभी राजनीतिक उठापटक शांत है, तो पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट निकले नए सफर में, लोगों ने ली सेल्फी

सोमवार के दिन पूर्व उप सीएम सचिन पायलट चुनावी प्रचार के लिए जयपुर से कोटा के लिए निकले थे। जिसके लिए उन्होंने भारतीय रेलवे को चुना। जैसे ही लोगों ने उसकों देख  सेल्फी लेने की सिफारिश की, तो उन्होंने भी किसी को भी निराश नहीं किया और सबके साथ फोटो खिचवाएं।

जयपुर. राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ... अभी तय नहीं। दिल्ली से आने वाली पर्यवेक्षक कब आएंगे..... अभी तय नहीं। दिल्ली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए क्या निर्णय लेंगे.... यह भी तय नहीं। इन सब संभावनाओं और असंभावनाओं के बीच राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपना नया सफर शुरू कर दिया है। उन्होंने हाड़ोती का दौरा शुरू कर एक तरह से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। हाडोती यानी कोटा की तरफ जाने के लिए उन्होंने जयपुर से ट्रेन का सहारा लिया। ट्रेन से जब कोटा पहुंचे तो इस बीच में चलती ट्रेन में वे एक सेलिब्रिटी थे। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पायलट ने ट्रेन की बोगी में बैठे किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया। यह सभी से खुशी खुशी मिले और सभी के सवालों का जवाब भी दिया।

भारत जोड़ो यात्रा कि मिली है जिम्मेदारी
दरअसल सचिन पायलट को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए राजस्थान में जिम्मेदारियां दी गई है । इन्हें जिम्मेदारियों का निर्वाह करने के लिए वह जयपुर से कोटा के लिए निकले थे । पायलट भारत जोड़ो यात्रा की कोआर्डिनेशन कमेटी में शामिल है और यह यात्रा जल्द ही राजस्थान में आने वाली है। राजस्थान में से यात्रा का क्या रूट रहेगा और किन-किन जिलों  से ही होकर यह यात्रा गुजरेगी यह सब कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों को ही तय करना है । कोटा में इसे लेकर आगामी एक-दो दिन में बैठक होनी है और कैसे इस भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाया जाए इसकी तैयारियां की जानी है। सचिन पायलट इन्हीं तैयारियों के लिए कोटा रवाना हुए हैं। कोटा इस यात्रा के अलावा भी वे अपने पुराने सहयोगियों से भी मिलेंगे ताकि आने वाले दिनों में राजस्थान में कुछ बड़ा किया जा सके।
 
सेल्फी लेने की लगी लोगों की भीड़
 जयपुर से कोटा तक पहुंचने में बीच में जो भी स्टेशन आए वहां पहले ही यह सूचनाएं फैल चुकी थी कि इस ट्रेन में सचिन पायलट चल रहे हैं।  सचिन पायलट ने जब रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन रुकी उस समय सचिन पायलट ने स्टेशन पर उतर कर अपने समर्थकों का अभिवादन किया और साथ ही बोगी के दरवाजे पर खड़े होकर भी लोगों के साथ सेल्फी खिंचाई । यह पहला ही मौका है जब सचिन पायलट इस तरह से लोगों के बीच सीधे पहुंचे।

Latest Videos

यह भी पढ़े- PM मोदी के स्वागत में दुल्हन सी सजी उज्जैन नगरी: तस्वीरों में देखिए महाकाल की नई छटा...जिसने देखा-देखता रह गया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh