देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी पर साइबर अटैक, पैसेंजर्स को घंटों करना पड़ा वेट, एयरपोर्ट पर हुए बस स्टैंड जैसे हालात

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दो से सात घंटे तक उड़ानों के इंतजार में बैठे रहे यात्री, फ्लाइट न मिलने से पैसेंजर की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, स्पाईसजेट के
सर्वर पर हुआ है वायरस का अटैक।`

Sanjay Chaturvedi | Published : May 25, 2022 9:07 AM IST / Updated: May 25 2022, 02:39 PM IST

जयपुर.देश की एक बड़ी एयरलाइन कंपनी पर साइबर अटैक हुआ है। इससे देश भर के जितने भी एयरपोर्ट जहां से इस कंपनी के विमान उड़ान भरते हैं वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। देर रात और सवेरे हजारों यात्री परेशान रहे। उसके बाद कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव्स तक मामला पहुंचा और जांच की गई तब जाकर पता चला कि कंपनी के नेटवर्क पर साइबर अटैक हुआ है। उसके बाद सिस्टम को ठीक करने काम शुरु किया गया है। जिसमें कुछ घंटे लग सकते हैं। जिस एयरलाइन कंपनी पर यह वायरस अटेक हुआ है वह स्पाईसजेट हैं। सर्वर पर हमला होने के बाद जयपुर में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा तफरी भरा माहौल रहा। 

क्या होता है रैनसमवेयर अटैक

Latest Videos

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार रैनसमवेयर अटैक एक ऐसा साइबर अटैक है, जिसमें एक वायरस को बेहद ही खुफिया तरीके से किसी भी सॉफ्टवेयर के कम्प्यूटर में दाखिल कराया जाता है। यह वायरल फाइल वाला होता है जिसे मेल, मैसेज या अन्य माध्यमों से सर्वर तक भेजा जाता है। कुछ ही देर में यह वायरस सर्वर लॉक करना शुरु करता है और देखते ही देखते सर्वर ही ठप हो जाता है। फिर इसी तरह से फिरौती या अन्य मांग की जाती है और यह सर्वर तब तक शुरु नहीं हो पाता जब तक वायरस उसमें रहता है।  दरअसल सिस्टम को अनलॉक करने के लिए हैकर पैसे मांगता हैए जिसे चुकाए बिना यूज़र सिस्टम पर कोई काम नहीं कर सकता हैं। यह वायरस दुनिया के ताकतवर वायरस में से एक है और कई राज्यों में सरकारी सिस्टम तक को हैक कर चुका है। 

जयपुर एयरपोर्ट पर भी दिखा असर

इस अटैक के बाद तो एयरपोर्टस पर भी हालात सरकारी बस अड्डों की तरह हो गए। यात्रियों को अपनी फ्लाइट्स के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। उनको एक डेस्क से दूसरी डेस्क तक भेजा जाता रहा। इस साइबर अटैक की वजह से सुबह की उड़ानों पर भी असर पड़ा है। जयपुर एयरपोर्ट की बात की जाए तो आज सुबह से अब तक केवल एक उड़ान का संचालन ही हुआ है। जयपुर से रोजाना नौ से अधिक उड़ानों का संचालन होता था। फिलहाल जयपुर, मुंबई, धर्मशाला, सूरत, दिल्ली की उड़ानें पांच से सात घंटे से अधिक समय बाद रवाना हो सकी। वहीं जयपुर आने वाली सात से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump