अमरनाथ यात्रा की तरह है जयपुर की यह बड़ी डिग्गीपुरी की यात्रा, भक्तों को मिलता है ऐसा ट्रीटमेंट कि....पूछिए मत

ये है राजस्थान के जयपुर जिलें से निकलने वाली सबसे बड़ी धार्मिक पैदल यात्रा, पांच लाख भक्त आते हैं फिर भी गजब का अनुशासन देखने को मिलता है। भक्तों के पैर पकड़कर मनुहार करते हैं सेठ, छप्पन भोग खिलाते हैं, मिठाईयां उपहार में देते हैं.....

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 3, 2022 8:11 AM IST

जयपुर. राजस्थान के टोंक जिलें के डिग्गीपुरी के राजा की 57वीं पदयात्रा शुरु हो गई है। पदयात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर से भक्तों का रेला शुरु हो चुका है। जयपुर की यह सबसे बड़ी पदयात्रा है जिसमें पांच दिन के दौरान पांच लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होते हैं। तीन साल, चार साल के बच्चों से लेकर 80 साल तक के बुजुर्ग पैदल यात्रा करते दिखते हैं। आज से शुरु होने वाली यह पदयात्रा रविवार को डिग्गी कल्याण जी के धाम जाकर सम्पन्न होगी। पांच दिन के दौरान यह यात्रा मुख्य घ्वज के पीछे चलते हुए 85 से 90 किलोमीटर का क्षेत्र कवर करेगी। पुलिस को इस यात्रा को लेकर कोई खास तैयारी नहीं करनी होती, सब कुछ एक ध्वज के पीछे मैनेज होता रहता है। साथ ही वहां लगने वाले पांडालों में सेठों की भक्तों को भोजन कराने की ऐसी होड़ लगती है कि हाथ जोड़कर छप्पन भोग खिलाते हैं लोग।

Latest Videos

अमरनाथ यात्रा से कम नहीं है जयपुर की यह धार्मिक यात्रा
जयपुर से शुरु होकर नजदीकी जिले टोंक के डिग्गी मालपुरा क्षेत्र में समाप्त होने वाली यह यात्रा अमरनाथ यात्रा से कमतर नहीं हैं। अमरनाथ यात्रा के दौरान देश भर के कई सेठों के भंडारे अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगाए जाते हैं। इसी तरह से डिग्गी कल्याण जी की यात्रा में भी जयपुर और टोंक समेत कई जिलों के सेठ और अन्य लोग यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों को मनुहार कर भोजन कराते हैं। जयपुर शहर से बाहर निकलने के बाद यात्रा मार्ग पर नाश्ते और भोजन के इतने भंडारे लगते हैं कि पूछिए ही मत। साथ ही ये लोग नाश्ते आदि कराने के लिए भक्तों से मनुहार करते नजर आते हैं। डिग्गी रोड पर जयपुर के रोशन लाल हर साल भंडारा लगाते हैं। उनका कहना है कि इस बार भक्तों को पूरी और छोले के साथ दो तरह की मिठाई परोसेगें । रोशन का कहना है कि डिग्गी रोड पर हर साल 100 से भी ज्यादा छोटे बड़े भंडारे लगाए जाते हैं, जिनमें कई तरह की मिठाई, छप्पन भोग समेत दर्जनों तरह के व्यंजन परोसे जाते हैं।

यह भी पढ़े-राजस्थान के 1 लाख से ज्यादा टीचर्स के लिए काम की खबर: अगले साल ही होंगे ट्रांसफर, चुनाव से पहले बनेगी पॉलिसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel