PM नरेंद्र मोदी की माता जी हीराबा को राजस्थान से अनोखी श्रद्धांजलि: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ने किया ये काम

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी हीरा बा का निधन शुक्रवार की सुबह हो गया था। राजस्थान एक कलाकार ने आज उनको अनोखी श्रद्धांजली दी। यहां के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार ने 8 घंटे में गढ़ दी हीरा बा की मूर्ति।

जयपुर (jaipur). देश दुनिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार जो उन्होंने किया है वह बेहद हैरान करने वाला है। दरअसल शुक्रवार तड़के उनकी माताजी हीरा बा का निधन होने के सिर्फ 3 घंटे बाद ही वे अपने काम पर लौट आए और उन्होंने पूरे दिन के तमाम प्रोजेक्ट पूरे किए। मां हीराबा के निधन के बाद देश दुनिया के लोग सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। 

पिंक सिटी से अनोखे तरह से व्यक्त की गई  भावनाएं
लेकिन राजस्थान के जयपुर शहर से जिस तरह से भावनाएं व्यक्त की गई है वह कोई नहीं कर सकता (rajasthan news)। दरअसल जयपुर शहर के गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार ने क्ले आर्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की मां के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की है। जयपुर के मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा की मूर्ति बनाई है।  क्ले से बनाई गई इस मूर्ति को बनाने के लिए करीब 8 घंटे का समय लगा है।

Latest Videos

गिनीज वर्ड होल्डर ने पीएम के लिए कही ये बात
नवरत्न प्रजापति ने बताया कि प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व बेहद अनोखा है। वह हमेशा प्रेरणा देते हुए दिखाई देते हैं। फिर चाहे वह अपने देश में हो या विदेश में,  वह वास्तव में आम व्यक्ति नहीं है। देश-दुनिया को साथ में लेकर चलने का उनका जज्बा उन्हें अलग बनाता है। अपनी मां को खोने के बाद भी उन्होंने कर्म पथ पर अपने पैर नहीं रोके।  हमारा भी फर्ज बनता है कि ऐसे कर्म योगी व्यक्ति के लिए कुछ करें।

8 घंटे में तैयार कर दी हीरा बा की मूर्ति
नवरत्न प्रजापति ने बताया कि उन्हें करीब 7 से 8 घंटे का समय लगा मां हीराबा की मूर्ति बनाने के लिए और उसके बाद कई तरह के रंगों से उन्हें रंगने के लिए।  अब यह मूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने की तैयारी की जा रही है । हालांकि इस बारे में नवरत्न प्रजापति ने फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।  लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस शोक को व्यक्त करने के लिए राजस्थान के भी नेताओं ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं । उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े- मां के चरणों में सिर रखकर भावुक हुए मोदी, PHOTO में देखें कैसे एक आम बेटे की तरह अर्थी को दिया कंधा

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi