पकड़ाया कलयुग का कंश मामा, 15 साल के भांजे से बीमार हालत में करता काम, ऐसा टॉर्चर किया की निकल गई जान

Published : May 31, 2022, 09:49 PM IST
पकड़ाया कलयुग का कंश मामा, 15 साल के भांजे से बीमार हालत में करता काम, ऐसा टॉर्चर किया की निकल गई जान

सार

दो महीने पहले बिहार में रहने वाली बहन से भांजे को पढ़ाई कराने के लिए जयपुर लाया था कंश मामा। बीमार होने पर भी 12- 14 घंटे काम कराया, दवा तक नहीं दिलाई। काम करते करते गई जान। पीएम रिपोर्ट से होगा पूरा खुलासा।  

जयपुर. राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मामा भांजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां रिश्ते मे मामा लगने वाले व्यक्ति ने अपने पंद्रह साल के भांजे से इतना काम कराया कि उसकी जान ही निकल गई। किशोर बीमार था फिर भी उससे इतना काम कराया गया कि वह बेहोश होकर गिर गया। इस घटना की जानकारी किसी  ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी हैं। बाद में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए उसके मामा पर गैर इरातदन हत्या समेत सात अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। मामी से भी पूछताछ की जा रही है। बिहार निवासी मां आज शव लेने के लिए बिहार से रवाना हो गई है। मामले की जांच जालूपुरा पुलिस कर रही है। 

पढ़ाने और काम सिखाने के लिए लाया था
जालूपुरा थाने के एएसआई गोपाल किशन ने इस मामले में बिहार के समस्तीपुर निवासी रामुदास और सुल्तान खान के उपर केस दर्ज किया है। रामुदास को अरेस्ट कर लिया गया और सुल्तान खां की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह बिहार में है। पुलिस ने बताया कि करीब दो महीने पहले रामुदास अपनी बहन के पास बिहार गया था। बिहार से वापस जयपुर आते समय रामुदास ने अपनी बहन से भांजे के बारे में बात की। भांजे को काम सिखाने और पढ़ाने के नाम पर जयपुर ले आया। जयपुर लाने के बाद उसे पढ़ाना तो दूर चूडियां बनाने के काम पर लगा दिया। पहले तो पांच से छह घंटे तक काम कराया गया और उसके बाद कुछ दिनों से करीब चौदह चौदह घंटे तक काम करना शुरु कर दिया। 

दम घुटने से मौत होने की आशंका
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर को जिस कमरें में बैठाकर काम कराया जाता था वह बहुत ही छोटा था साथ ही हवा आने जाने के लिए प्रॉपर विंडों भी नहीं लगी थी और पूरे रूम सामान से भरा हूआ था। इस छोटे कमरें में पीड़ित किशोर लाख की चूडियां बनाने का काम करता था। उन्होने आगे बताया कि शुरूआती जांच करने पर मामला दम घुटने से जान जाने का समझ आता है। बाकि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से होगा। इसी बीच पकड़े गए मामा का कहना है कि वह कुछ दिनों से बीमार था जिसके कारण उसकी मौत हो गई है, साथ ही कहा कि उसने अपने बीमार होने की बात भी छुपाई थी। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

यौन शोषण की ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी है
कुछ दिन पहले भट्टा बस्ती से भी इसी तरह का केस सामने आया था। बिहार से एक बच्चे को जयपुर लाया गया और उसके बाद उससे बधुआ मजदूरी कराई जा रही थी। जिसमें उससे  बारह से चौदह घंटे काम कराया जाता था। वह काम छोड़कर भाग न जाए इसलिए उसके घुटने चोटिल कर दिए गए थे। घर का मालिक उसका यौन शोषण करता था। पुलिस ने पीड़ित को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में एडमिट कराया, साथ ही आरोपी परिवार को विभिन्न धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया था। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची