पकड़ाया कलयुग का कंश मामा, 15 साल के भांजे से बीमार हालत में करता काम, ऐसा टॉर्चर किया की निकल गई जान

दो महीने पहले बिहार में रहने वाली बहन से भांजे को पढ़ाई कराने के लिए जयपुर लाया था कंश मामा। बीमार होने पर भी 12- 14 घंटे काम कराया, दवा तक नहीं दिलाई। काम करते करते गई जान। पीएम रिपोर्ट से होगा पूरा खुलासा।
 

जयपुर. राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मामा भांजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां रिश्ते मे मामा लगने वाले व्यक्ति ने अपने पंद्रह साल के भांजे से इतना काम कराया कि उसकी जान ही निकल गई। किशोर बीमार था फिर भी उससे इतना काम कराया गया कि वह बेहोश होकर गिर गया। इस घटना की जानकारी किसी  ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी हैं। बाद में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए उसके मामा पर गैर इरातदन हत्या समेत सात अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। मामी से भी पूछताछ की जा रही है। बिहार निवासी मां आज शव लेने के लिए बिहार से रवाना हो गई है। मामले की जांच जालूपुरा पुलिस कर रही है। 

पढ़ाने और काम सिखाने के लिए लाया था
जालूपुरा थाने के एएसआई गोपाल किशन ने इस मामले में बिहार के समस्तीपुर निवासी रामुदास और सुल्तान खान के उपर केस दर्ज किया है। रामुदास को अरेस्ट कर लिया गया और सुल्तान खां की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि वह बिहार में है। पुलिस ने बताया कि करीब दो महीने पहले रामुदास अपनी बहन के पास बिहार गया था। बिहार से वापस जयपुर आते समय रामुदास ने अपनी बहन से भांजे के बारे में बात की। भांजे को काम सिखाने और पढ़ाने के नाम पर जयपुर ले आया। जयपुर लाने के बाद उसे पढ़ाना तो दूर चूडियां बनाने के काम पर लगा दिया। पहले तो पांच से छह घंटे तक काम कराया गया और उसके बाद कुछ दिनों से करीब चौदह चौदह घंटे तक काम करना शुरु कर दिया। 

Latest Videos

दम घुटने से मौत होने की आशंका
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर को जिस कमरें में बैठाकर काम कराया जाता था वह बहुत ही छोटा था साथ ही हवा आने जाने के लिए प्रॉपर विंडों भी नहीं लगी थी और पूरे रूम सामान से भरा हूआ था। इस छोटे कमरें में पीड़ित किशोर लाख की चूडियां बनाने का काम करता था। उन्होने आगे बताया कि शुरूआती जांच करने पर मामला दम घुटने से जान जाने का समझ आता है। बाकि स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से होगा। इसी बीच पकड़े गए मामा का कहना है कि वह कुछ दिनों से बीमार था जिसके कारण उसकी मौत हो गई है, साथ ही कहा कि उसने अपने बीमार होने की बात भी छुपाई थी। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

यौन शोषण की ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी है
कुछ दिन पहले भट्टा बस्ती से भी इसी तरह का केस सामने आया था। बिहार से एक बच्चे को जयपुर लाया गया और उसके बाद उससे बधुआ मजदूरी कराई जा रही थी। जिसमें उससे  बारह से चौदह घंटे काम कराया जाता था। वह काम छोड़कर भाग न जाए इसलिए उसके घुटने चोटिल कर दिए गए थे। घर का मालिक उसका यौन शोषण करता था। पुलिस ने पीड़ित को गंभीर हालात में हॉस्पिटल में एडमिट कराया, साथ ही आरोपी परिवार को विभिन्न धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts