जयपुर का शॉकिंग केसः करोड़पति बनने के दोस्त ने ऐसे सपने दिखाए कि अब साथी काट रहा थाने के चक्कर, पढ़े पूरी खबर

राजस्थान के जयपुर शहर में ठगी का बड़ा केस सामने आया है। यहां एक दोस्त ने अपनी लक्जरी लाइफ को दिखा उसे भी करोड़पति बनने के सपने दिखाएं और फिर दूसरे दोस्त के साथ इतनी बड़ी ठगी की है कि पीड़ित अब थाने के चक्कर काट रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jan 12, 2023 12:02 PM IST

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले नवीन के साथ करीब 27 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। उसे उसके साथ ही काम करने वाले लोगों ने करोड़पति बनने के सपने दिखाए और इन सपनों के चक्कर में वह लाखों रुपया गवां के सड़क पर आ गया। पूरे घटनाक्रम की जांच अब मानसरोवर थाना पुलिस कर रही है। 

मार्केटिंग कंपनी में काम करता है पीड़ित, वहीं मिले 3 आरोपी
मानसरोवर पुलिस ने बताया कि नवीन मानसरोवर क्षेत्र में एक कंपनी में काम करता है। मार्केटिंग का काम करने वाली इस कंपनी में उसके साथ अमित, आदेश और रंजीत भी काम करते हैं। नवीन ने पुलिस को बताया कि अमित क्रिप्टो करेंसी का भी काम करता था। वह और आदेश मिलकर नवीन को क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने की बात कहते थे। लेकिन नवीन क्रिप्टो के बारे में जानकारी नहीं रखता था इसलिए उसने इन्वेस्ट करने से मना कर दिया था।

Latest Videos

लक्जरी जिंदगी के सपने दिखा ठग लिए लाखों
मना करने के बाद भी नवीन के मन में कहीं ना कहीं अमित और आदेश की लाइफ स्टाइल थी। पुलिस ने बताया कि अमित 50 लाख  रुपए की ऑडी मेंटेन करता था और साल में करीब 6 महीने दुबई रहता था। अमित और आदेश ने नवीन को बताया कि यह सारा पैसा उन लोगों ने क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करके ही बनाया है। नवीन ने कहा कि वह क्रिप्टो के बारे में जानकारी नहीं रखता, तो अमित ने कहा कि वह सब कुछ सिखा देगा। ऐसा कहकर अमित ने नवीन से कैश और बैंक में 27 लाख रुपए से ज्यादा ले लिए। 

पीड़ित उतरा मुंह लिए शिकायत करने पहुंचा थाने
अब कुछ दिन बीतने लगे, कुछ सप्ताह बीतने लगे और कुछ महीने बीत गए। ना तो नवीन को मुनाफा मिला और ना ही उसे उसका मूल वापस मिला। नवीन ने जब अमित और रंजीत से पैसा लौटाने की बात कही तो वे लोग उसे टरकाते रहे। जब थोड़ी गर्मा गर्मी हुई तो उन लोगों ने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। अब नवीन ने मानसरोवर थाने में केस दर्ज कराया है। पता चला कि जिस कंपनी में वो काम करते थे केस दर्ज होने के बाद उन लोगों ने काम पर आना ही बंद कर दिया है। फिलहाल पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस को पता चला कि अमित दुबई चला गया है और उसके दोनों साथी भी गायब हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों