राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून: पूर्वी और पश्चिमी इलाके में भारी बारिश का अलर्ट, तीन दिन नहीं मिलेगी राहत

राजस्थान में मानसून बुधवार से तूफानी रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिन राजस्थान में भारी बारिश होगी। 16 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का असर पूर्वी और पश्चिमी इलाके में दिखेगा। 

जयपुर. राजस्थान में मानसून बुधवार से तूफानी रफ्तार पकड़ेगा। इससे  प्रदेश में तीन दिन तक झमाझम बारिश होगी। कई जिलों में भारी से अति भारी गति से भी बरसेगी। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसके अनुसार  मध्य प्रदेश के मध्य भाग पर स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और मानसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा , गुना मध्य प्रदेश के मध्य भागों, पेड्रा रोड, जमशेदपुर दीघा और वहां से बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर में निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में आगामी तीन दिनों तक अच्छी बारिश होगी।

पूर्वी राजस्थान में बारिश
इस बार असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार व गुरुवार को कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

Latest Videos

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा तथा उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश होगी। इस संबंध में पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़़ , झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यहां होगी हल्की बारिश
पूर्वी राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा , धौलपुर, डूंगरपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में भारी तथा अजमेर, राजसमंद, सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, नागौर और पाली जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

गुरुवार को भी येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व धौलपुर में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज जबकि अलवर, बारां, दौसा, झालावाड़, करौली और सवाई माधोपुर में भारी तथा अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी , चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के पाली जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें-  मिशन 2023 में राजस्थान दौरे पर ओवैसी: 10 सीटों पर हो सकता है रोचक मुकाबला, कांग्रेस की वोटबैंक में लगेगी सेंध

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!