राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून: प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने यहां का मौसम अपेडट

मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। जिसके मुताबिक मानसून आगामी दो दिन तक पूरे पूर्वी राजस्थान में बरसने के साथ पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों को भिगोएगा। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, कई जिलों में भारी बारिश होगी। 

Pawan Tiwari | Published : Sep 13, 2022 6:12 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून मंगलवार से 'पूरे मूड' में आ जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में भारी व कल अति भारी बारिश होगी। जिसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। जिसके मुताबिक मानसून आगामी दो दिन तक पूरे पूर्वी राजस्थान में बरसने के साथ पश्चिमी राजस्थान के भी कुछ जिलों को भिगोएगा। इस दौरान कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार व बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बरसात होगी।

दो दिन अति भारी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश में भारी व कल कुछ जिलों में अति भारी बारिश होगी। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा व प्रतापगढ़ में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। जबकि अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जालौर, नागौर और पाली जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस संबंध ने विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Latest Videos

इसी तरह बुधवार को पूर्वी राजस्थान के बारां, बूंदी, झालावाड़ व कोटा में भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, जयपुर, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व टोंक में भारी तथा अलवर, झुंझुनूं, करौली, सीकर व सिरोही तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली जिलोंं हल्की व कहीं- कहीं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

तीन दिन रहेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता तीन दिन तक रहेगी। 15 सितंबर तक प्रदेश में मानसून जहां- तहां बरसेगा। इसके बाद यह फिर निष्क्रिय होना शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार संभावना है कि महीने के अंतिम सप्ताह में ये फिर सक्रीय होगा।

इसे भी पढ़ें-  टीचर पति की हैवानियत: बच्चों को डंडे से पीटा, पत्नी को अर्धनग्न करके तपती धूप में बैठाया-देखें शॉकिंग वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले