राजस्थान मानसून अपडेट: दो दिनों में 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें क्या है आपके यहां का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार और सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में बारिश हो सकती है। राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। धौलपुर में भारी बारिश हो रही है। 

Pawan Tiwari | Published : Aug 21, 2022 4:23 AM IST

जयपुर. राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। रविवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। रविवार को प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की से भारी तो पश्चिमी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। बरसात की गतिविधियों में सोमवार को और तेजी आएगी। इस दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसे लेकर केंद्र ने येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार रविवार और सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

Latest Videos

रविवार को यहां बरसात का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में रविवार को कई जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर व धौलपुर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर व सीकर जिलों में में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी तथा अजमेर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और नागौर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

सोमवार को ऑरेंज व येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में बरसात में तेजी आने की संभावना है। इसे लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऑरेंज अलर्ट के मुताबिक कल बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली , कोटा, सवाई माधोपुर व टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। जबकि येलो अलर्ट के अनुसार अजमेर , अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, राजसमंद व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के पाली में भारी, जबकि पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर व जालौर में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में बढ़ा पारा
इधर, पश्चिमी राजस्थान में मानसून का ब्रेक बढऩे से तापमान में फिर उछाल दर्ज हुआ है। जो शनिवार को सबसे ज्यादा हनुमानगढ़ के संगरिया में 36.3 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद चूरू में 36.1 तथा श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून: 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी बरसात

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography