Monsoon Updates: राजस्थान में राहत, एक सप्ताह नहीं होगी बारिश, इस दिन से फिर बरसेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसूनी गतिविधी आज से कम हो जाएगी। हालांकि इस दौरान कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त महीने में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 29, 2022 4:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार से मौसम फिर करवट ले रहा है। मानसूनी गतिविधियों के उत्तर की तरफ शिफ्ट होने से प्रदेश में अब बरसात की गतिविधियां बेहद कम हो जाएगी। जिसका तीन अगस्त तक जारी रहेगा। यानी आगामी करीब एक सप्ताह तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जरूर देखने को मिल सकेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इस संबंध में भविष्यवाणी जारी की है। 

शुक्रवार को यहां हल्की बारिश संभव
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में मानसूनी गतिविधी आज से कम हो जाएगी। लेकिन, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश से इन्कार नहीं किया जा सकता। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों के कुछ अलग अलग स्थानों पर इस दौरान बारिश हो सकती है। जो तेज गति से होने की संभावना नहीं है। 

Latest Videos

फिर बढ़ेगा तापमान
राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां कम होने से आगामी दिनों में गर्मी का असर फिर बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस दौरान पूरे प्रदेश के तापमान में दो से पांच डिग्री तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा नागौर में 35.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के ही हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में 35.4 तथा श्रीगंगानगर में 35 डिग्री पारा दर्ज हुआ। 

एक सप्ताह तक रहेगा ब्रेक, 3 से लौटेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून पर करीब एक सप्ताह का ब्रेक रहेगा। विभाग के अनुसार राजस्थान राज्य में अगले एक सप्ताह के लिए हल्की मौसम गतिविधि देखी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार मानसून की ट्रफ लंबी अवधि के लिए अपने सामान्य स्थान के दक्षिण में अच्छी तरह से स्थित रही। जिसके चलते जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और पोखरण जैसे राज्य की अंतिम चौकियों तक अच्छी बारिश हुई। लेकिन, पश्चिमी हिमालय पर आने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में मॉनसून ट्रफ उत्तर की ओर बढ़  गया है।

श्रीगंगानगर, नारनौल, आगरा, प्रयागराज, रांची, कोलकाता से होते हुए मणिपुर की ओर जा रहा है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के मध्य भागों पर बना हुआ है, जो कि एक स्तर से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। जिससे एक सप्ताह तक मानसूनी गतिविधियां राजस्थान से शिफ्ट रहेगी। हालांकि  3 अगस्त बाद मॉनसून ट्रफ फिर दक्षिण की ओर शिफ्ट होगी। जिससे अगस्त महीने में बरसात फिर रफ्तार पकड़ लेगी।

इसे भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का फाइटर विमान Mig 21 राजस्थान में क्रैश, दोनों पायलट हुए शहीद

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev