राजस्थान में गाड़ी खरीदने की कर रहे प्लानिंग तो उससे पहले पढ़ ले ये खबर, बढ़ सकता है जेब पर भार

राजस्थान सरकार प्रदेश में रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की योजना बना रही है। इसके चलते राज्य में बिकने वाली गाड़ियां महंगी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार अपनी इस योजना की घोषणा प्रदेश बजट पेश करने के समय कर सकती है।

जयपुर (jaipur). साल 2023 में अप्रैल से राजस्थान में गाड़ियों की कीमत में इजाफा होने की संभावना है। यह इजाफा गाड़ी कंपनी नहीं बल्कि राजस्थान सरकार (Rajasthan news) करने जा रही है। दरअसल राजस्थान सरकार इस बजट में गाड़ियों की खरीद पर रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी में है। ऐसे में माना जा रहा है कि करीब 1.5% से 2% कीमत गाड़ियों की बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इस मामले में सरकार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन राजनीतिक सूत्रों की मानें तो विधानसभा में बजट सत्र से पहले एक बिल लाकर इसे पास किया जाएगा और फिर बजट में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

प्रदेश में बनेगा रोड सेफ्टी फंड
राजस्थान सरकार टैक्स या सेस के पैसे के लिए अलग से एक रोड सेफ्टी फंड बनाएगी।  इस फंड का पूरा पैसा राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने वाले उपायों में खर्च होगा। बकायदा फंड की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी भी नियुक्त होंगे। आपको बता दें कि राजस्थान में हर साल हजारों की संख्या में लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है। ऐसे में सरकार ने यह कदम उठाया है। बात यदि साल 2022 की करें तो राजस्थान में 1 साल में करीब 22 हजार लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई थी। वही इस साल की शुरुआती 9 दिनों में ही राजस्थान में करीब 70 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है।

Latest Videos

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चालान का पैसा भी जुड़ेगा फंड में
इस टैक्स को लागू करने के लिए बिल का ड्राफ्ट करीब 5 महीने पहले ही तैयार किया जा चुका था। इस टैक्स के फंड में करीब 25% पैसा ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर होने वाले चालान का भी शामिल किया जाएगा। जिससे कि सड़क हादसों से बचाव के लिए और भी उपाय किया जा सके। आमतौर पर यदि हम देखे तो गाड़ियों की कीमत तभी पड़ती है जब याद तो उनमें कंपनी वृद्धि करें या फिर केंद्र सरकार कोई टैक्स लगाए। लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में पहली बार ऐसा होगा जब प्रदेश सरकार के टैक्स लगाने से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!