राजस्थान में गाड़ी खरीदने की कर रहे प्लानिंग तो उससे पहले पढ़ ले ये खबर, बढ़ सकता है जेब पर भार

राजस्थान सरकार प्रदेश में रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की योजना बना रही है। इसके चलते राज्य में बिकने वाली गाड़ियां महंगी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार अपनी इस योजना की घोषणा प्रदेश बजट पेश करने के समय कर सकती है।

जयपुर (jaipur). साल 2023 में अप्रैल से राजस्थान में गाड़ियों की कीमत में इजाफा होने की संभावना है। यह इजाफा गाड़ी कंपनी नहीं बल्कि राजस्थान सरकार (Rajasthan news) करने जा रही है। दरअसल राजस्थान सरकार इस बजट में गाड़ियों की खरीद पर रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी में है। ऐसे में माना जा रहा है कि करीब 1.5% से 2% कीमत गाड़ियों की बढ़ाई जा सकती है। हालांकि इस मामले में सरकार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन राजनीतिक सूत्रों की मानें तो विधानसभा में बजट सत्र से पहले एक बिल लाकर इसे पास किया जाएगा और फिर बजट में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

प्रदेश में बनेगा रोड सेफ्टी फंड
राजस्थान सरकार टैक्स या सेस के पैसे के लिए अलग से एक रोड सेफ्टी फंड बनाएगी।  इस फंड का पूरा पैसा राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने वाले उपायों में खर्च होगा। बकायदा फंड की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी भी नियुक्त होंगे। आपको बता दें कि राजस्थान में हर साल हजारों की संख्या में लोगों की सड़क हादसों में मौत होती है। ऐसे में सरकार ने यह कदम उठाया है। बात यदि साल 2022 की करें तो राजस्थान में 1 साल में करीब 22 हजार लोगों की सड़क हादसों में मौत हुई थी। वही इस साल की शुरुआती 9 दिनों में ही राजस्थान में करीब 70 लोगों की मौत सड़क हादसों में हो चुकी है।

Latest Videos

ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चालान का पैसा भी जुड़ेगा फंड में
इस टैक्स को लागू करने के लिए बिल का ड्राफ्ट करीब 5 महीने पहले ही तैयार किया जा चुका था। इस टैक्स के फंड में करीब 25% पैसा ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर होने वाले चालान का भी शामिल किया जाएगा। जिससे कि सड़क हादसों से बचाव के लिए और भी उपाय किया जा सके। आमतौर पर यदि हम देखे तो गाड़ियों की कीमत तभी पड़ती है जब याद तो उनमें कंपनी वृद्धि करें या फिर केंद्र सरकार कोई टैक्स लगाए। लेकिन राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में पहली बार ऐसा होगा जब प्रदेश सरकार के टैक्स लगाने से गाड़ियों की कीमतों में वृद्धि होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh