राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक के मुख्य़ आरोपी की कोचिंग में पर सरकार ने कार्रवाही करते हुए बुलडोजर चलवा दिए। करोड़ों रुपयों की बिल्डिंग को कुछ ही देर में धूल में मिला दी। वहीं कोचिंग मालिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है।
जयपुर (jaipur). आखिर सरकार ने राजस्थान (rajasthan) में बड़ा कदम उठाया है। अपने ही नेताओं के बयानों से घिरने के बाद आखिर सीएम अशोक गहलोत ने कोचिंग पर बुलडोजर फिरवा दिए और करोड़ों रुपयों के भवन को धूल चटा दी। जयपुर के गोपालपुरा क्षेत्र में स्थित अधिगम कोचिंग सेंटर को आज नेस्तनाबूद कर दिया गया। यह कोचिंग सेंटर सुरेश ढाका की है।
कौन है सुरेश ढाका, जिसकी कोचिंग को धूल के ढेर में बदल दिया गया
सुरेश ढाका पेपर लीक करने वाला वही मुख्य आरोपी है जिसकी तलाश पूरी राजस्थान पुलिस कर रही है। उस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम है। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया हुआ है। चर्चा यहां तक है कि वह नेपाल भाग गया है। उसकी तलाश हर संभव तरीके से की जा रही है। लेकिन नए साल में सरकार ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ जो एक्शन लिया है वह आज तक नहीं लिया गया है।
यह है पूरा मामला, इसलिए तोड़ दी गई करोड़ों की कोचिंग
दरअसल पिछले महीने सैकैंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था राजस्थान में। सरकारी एजेंसी आरपीएससी ने इसका आयोजन कराया था सात दिनों तक। चौदह प्रश्नपत्र हुए थे। लेकिन एक प्रश्नपत्र लीक हो गया था। पता चला कि चलती बस में यह पेपर हल कराया जा रहा है नकल गिरोह के द्वारा। गिरोह को संचालन करने वालों में चार लोगों के नाम आए जिनमें से दो को अरेस्ट कर लिया गया। बाकि दो सुरेश ढाका और भूपेन्द्र सारण फरार है। दोनो की प्रॉपर्टी की तलाश कर उसका बैंड बजा रही है अब सरकार। सुरेश ने पेपर बेचकर करोड़ों कमाए और उसके बाद ये कोचिंग खोल ली। इस कोचिंग को अब गिराया जा रहा है। ऐसा पहली बार राजस्थान में किया जा रहा है। इस पेपर लीक कांड के बाद साठ से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें 45 स्टूडेंट हैं। उनको आजीवन सरकारी परीक्षाओं से डीबार कर दिया गया है।
यह भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: RPSC परीक्षा का पेपर लीक वाले मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की कोचिंग पर चलेगा बुलडोजर!