केंद्र सरकार की इस रिपोर्ट ने बढ़ा दिया CM अशोक गहलोत का मान, राजस्थान की पूरे देश में बनी 2nd रैंक

राजस्थान में बजट जारी होने से पहले ही केंद्र से  आई इस रिपोर्ट के बाद CM गहलोत ने लूटी वाहवाही। इस रिपोर्ट के चलते पूरे देश में दूसरे नंबर पर आया राजस्थान। दरअसल प्रदेश आर्थिक विकास की दर 11.4% से ज्यादा रही।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट 8 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत जारी करने जा रहे हैं। इस पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए अलग बजट जारी किया जाएगा। लेकिन सीएम अशोक गहलोत 4 साल में लगातार गुड गवर्नेंस की बात करते रहे। वही इस बार तो केंद्र से आई एक रिपोर्ट ने भी सीएम अशोक गहलोत का कद ऊंचा कर दिया है। दरअसल यह रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2021 - 22 के आर्थिक विकास दर की है। इस मामले में राजस्थान दूसरे नंबर पर है। 

पूरे देश में दूसरे नंबर पर रही विकास दर
वित्त मंत्रालय द्वारा भेजी गई इस स्टेटस ग्रोथ रेट रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में 11.4% की विकास दर हासिल की है। आंध्रप्रदेश के बाद राजस्थान पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। राजस्थान में पूरे देश की तुलना में औसत करीब 3 फ़ीसदी ज्यादा आर्थिक विकास दर हो रहा है। केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि प्रतिशत को देखते हुए साफ है कि अब राजस्थान में आर्थिक गतिविधियों के लिए अच्छा माहौल है। यहां लोग इन्वेस्ट करने में बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं।

Latest Videos

10 साल पहले लिस्ट में था बॉटम, अब बना 2nd
वहीं यदि साल 2011 और 12 के बीच की बात करें तो राजस्थान की दर उस समय केवल 2.50 प्रतिशत के करीब हुई। उस समय तो केंद्र और प्रदेश दोनों में ही कांग्रेस की सरकार थी। उस समय राजस्थान राज्य की लिस्ट में सबसे नीचे था जो आज दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। दरअसल आर्थिक विकास उत्तर प्रदेश में होने वाले उद्योग और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है। इन दोनों में ही राजस्थान में बीते 10 सालों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।

इस तरह से निर्धारित होती है ग्रोथ रेट
आपको बता दें कि राज्य की ग्रोथ रेट में जीडीपी और जीएसडीपी को आधार माना जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी देश में ₹100 का उत्पादन हो रहा है जो अगले साल 110 का होता है तो उसे 10% विकास की दर माना जाता है। वहीं यदि ₹100 की तुलना में अगले साल वह ₹90 ही रह जाए तो ग्रोथ रेट माइनस में जाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar