RLP एम पी हनुमान बेनीवाल का पेपर लीक पर विवादित बोल, बोले-पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और CM गहलोत ने मिलकर किया ये

राजस्थान में आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में हुए पेपर लीक मामले पर विवादित बयान दे दिया है। प्रेस वार्ता में बोले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वर्तमान सरकार मिलकर करा रहे हैं पेपर लीक।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में आरएलपी पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और वर्तमान अशोक गहलोत सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पेपर लीक मामले को लेकर शुक्रवार दोपहर में सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास पर मीडिया को यह जानकारी दी, कि वसुंधरा और अशोक गहलोत का गठबंधन चल रहा है और इसी गठबंधन के कारण पेपर लीक हो रहे हैं। आरएलपी पार्टी 17 जनवरी को जयपुर में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

पेपर लीक में सांसद ने की सीबीआई जांच की मांग
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि चाहे अशोक गहलोत सरकार हो चाहे वसुंधरा राजे की सरकार हो, पेपर लीक होना कोई नई बात नहीं है। दोनों ही सरकारें आपस में गठजोड़ रखती है। बेनीवाल ने आरोप लगाए की आरपीएससी का बहुत बड़ा रोल है पेपर लीक के मामले में, आरपीएससी के चेयरमैन बहुत बड़ी भूमिका रखते हैं। उनकी भूमिका की जांच होना बहुत जरूरी है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने मांग की कि पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

Latest Videos

बेनीवाल ने सीएम गहलोत से मांगा न्याय
बेनीवाल ने कहा कि लाखों बच्चे हर साल परीक्षा की तैयारियां करते हैं ,लेकिन उनको मिलता क्या है.... परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक होना। यह कहां का इंसाफ है, यह बिल्कुल गलत है। पेपर लीक के अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल ने बिजली संकट से त्रस्त किसानों को न्याय दिलाने की भी बात कही। साथ ही अवैध बजरी खनन से परेशान लोगों के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से न्याय मांगा।

अलग- अलग पार्टियां करेंगी विरोध प्रदर्शन
उनका कहना था कि आने वाले दिनों में राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी। पार्टी के निकट भविष्य के कार्यक्रम के बारे में भी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी यानी आरएलपी किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में 150 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने इसकी तैयारी बड़े स्तर पर शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी