RPSC पेपर लीक मामलाः राजस्थान सरकार के एक विधायक ने दे दिया बड़ा बयान, CM गहलोत को दे दी ये नसीहत

राजस्थान में RPSC पेपर लीक मामले में कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसके बाद अब कांग्रेस सरकार के एक MLA का बयान सामने आया है जिसने सीएम अशोक गहलोत को इस मामले में सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है। साथ ही सीएम योगी का फंडा अपनाने की सलाह दे दी।

जयपुर (jaipur). राजस्थान में पेपर लीक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने ही नेताओं के बयानों से परेशान हो रहे हैं। 2 दिन पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार के लिए कहा था कि हम खुद इन पेपर लीक करने वालों से परेशान हो चुके हैं, इन्होंने सरकार की सारी योजनाओं का सत्यानाश कर दिया है। सरकार को इस बारे में सख्त कदम उठाने चाहिए। लेकिन हमारी सरकार सख्त कदम नहीं उठा पा रही है। 

धौलपुर कांग्रेस विधायक बोले- योगी जी से सीखने की दी नसीहत
इस बयानबाजी के बाद आज धौलपुर से कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बयानबाजी की है। उन्होंने कहा है कि सीएम अशोक गहलोत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीखना चाहिए। राजस्थान सरकार को भी बुलडोजर ले लेना चाहिए और पेपर लीक करने समेत अन्य किसी भी तरह का बड़ा अपराध करने वाले व्यक्ति को पूरी तरह से तहस-नहस कर देना चाहिए। मलिंगा ने कहा कि संपत्ति सीज करने की जरूरत नहीं है, संपत्ति पर बुलडोजर चलाना ही जरूरी है, नहीं तो राजस्थान में इस तरह के मामले बढ़ते रहेंगे और सरकार के मुंह पर कालिख पुती रहेगी।

Latest Videos

गरीब परिवार के बच्चों के लाखों रुपए हो रहे बर्बाद
मलिंगा ने कहा कि गरीब परिवारों के बच्चे डेढ़ से 2 लाख रुपए हर साल लगाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं (rajasthan news)।  लेकिन परीक्षा से कुछ देर पहले पेपर आउट हो जाता है । इस स्थिति का अनुमान वही व्यक्ति लगा सकता है जिसने पूरे साल उस घड़ी के लिए मेहनत की है, जो घड़ी उसके हाथ से फिसल गई । मलिंगा ने कहा कि सरकार को चाहिए कि हर तरह के अपराध जो बड़े हैं और जिनमें अपराधियों को सबक देना है।  उन अपराधों में किसी तरह का सोच विचार करने की जरूरत नहीं है।  अपराधी सिर्फ अपराधी है फिर चाहे वह किसी भी समाज या किसी भी व्यक्ति से ताल्लुक रखता हो। 

उल्लेखनीय है कि सांसद किरोडी लाल मीणा भी आरोप लगा चुके हैं अशोक गहलोत सरकार पर। उन्होंने बताया था की सरकार के तीन मंत्री और पांच विधायक पेपर लीक कांड में लिप्त हैं। समय आने पर वे इसका खुलासा कर देंगे।

यह भी पढ़े- RPSC पेपर लीक मामलाः BJPसांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया एक और धमाका, इस अफसर पर लगाए आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं गिरमिटिया मजदूर, PM Modi के गुयाना पहुंचते ही क्यों हो रही इनकी चर्चा
G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
कौन है वो शख्स जिसके लिए ड्राइवर बने 'विधायक जी', मंडप तक पहुंचाई दूल्हे की गाड़ी । Ganesh Chauhan
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts