जयपुर आए मास्टर ब्लास्टर की ये मुराद नहीं हो सकी पूरी, हुए दुखी.....फिर होटल में रुककर वापस चले गए मुंबई

भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी का जन्मदिन सेलिब्रेट करने व सरप्राइज देने के लिए झालाना सफारी दिखाने वाले थे, लेकिन इस वजह से उनका पूरा प्लान फैल हो गया। इसके बाद वे दुखी मन से मुंबई के लिए रवाना हो गए। जानिए क्या रही वजह...

जयपुर (jaipur). मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंललि का जन्मदिन मनाने के लिए राजस्थान आए। सवाई माधोपुर और जयपुर शहर की खूबसूरती निहारी, लेकिन जयपुर में हो सबसे अहम काम करने की उनकी इच्छा थी वह एन वक्त पर नहीं हो सका। वे और उनका परिवार दुखी मन से एयरपोर्ट पहुंचा और फिर मुंबई के लिए उड़ गया। दरअसल दस नवम्बर यानि कल डॉक्टर अंजिली तेंदुलकर का जन्मदिन था। सचिन और उनकी पत्नी अंजलि परिवार के बेहद नजदीकी दोस्तों के साथ आठ नवम्बर को जयपुर आए थे। मास्टर ब्लास्टर अपनी पत्नी को उनक जन्मदिन पर सरप्राइज देना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

Latest Videos

पत्नी को स्पेशल फील कराने को बने ड्राइवर
दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सफेद रंग की मर्सडीज चलाकर वे जयपुर से सवाई माधोपुर के रणथंभोर पहुंचे। पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए वे अपनी पत्नी के डा्रईवर बने। रणथंभोर के सबसे महंगे पांच सितारा होटल में आठ और नौ नवम्बर को ठहरे। दो बार रणथंभोर में साईट सीन किया। बाघिन नूरी को देखकर रोमाचिंत हुए और कई घंटे रणथंभोर में गुजारे। उसके बाद असली सरप्राइज जयपुर में था। 

झालना सफारी था सरप्राइज गिफ्ट, बारिश ने सारा खेल बिगाड़ा
जयपुर में दस नवंबर यानि कल सवेरे वे पहुंचे और उसके बाद दोपहर में उनका झालाना सफारी देखने का कार्यक्रम था। यही पत्नी के लिए स्पेशल उपहार था। लेकिन दोपहर करीब एक बजे के आसपास इतनी जोरदार बारिश हुई जयपुर में कि सारा कार्यक्रम चौपट हो गया। वे होटल में ही ठहरे रहे। उसके बाद शाम करीब चार बजे के बाद दुखी मन से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मुंबई के लिए उड़ गए। वे पहली बार झालाना लेपर्ड सफारी देखने आए थे। लेकिन पहली बार का मौका अभी नहीं आया।

यह भी पढ़े- सचिन का पत्नी को सरप्राइज:राजस्थान में जहां मुकेश अंबानी ठहरे उसी होटल में रुके तेंदुलकर, जाने 1 दिन का किराया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें