इस बैग को हर कोई कहेगा एकदम नॉर्मल, लेकिन इसकी सच्चाई पर आप नहीं कर पाएंगे भरोसा

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाया सोना। गोल्ड पर वाइट मैटल की पॉलिश कर वायर बनाइ गई, इस वायर को बैग में सिला गया, फिर भी पकड़ लिए गए तस्कर। 1 करोड़ 12 लाख रुपस से ज्यादा का दो किलोग्राम से भी ज्यादा सोना बरामद, पांच दिन में कस्टम विभाग का दूसरा बड़ा एक्शन।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 16, 2022 8:37 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 10:09 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर इंटरनेशन एयरपोर्ट पर आज सवेरे एक तस्कर ने बचने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिर भी जरा सी गलती से वह पकड़ ही लिया गया। एक बार तो अफसर भी उसकी चालाकी देखकर ऐसे हैरान हुए कि पूछिए मत। बाद में उसके लाए सामान से सोना निकलना शुरु हुआ तो देखते ही देखते एक करोड़ रपए से भी ज्यादा का दो किलोग्राम सोना बरामद कर लिया गया। जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर आज सवेरे यह पकड़ कस्टम विभाग ने की है। विभाग के अफसर पता लगाने में जुटे हुए हैं कि सोना किसने मंगाया था...।

Latest Videos

गोल्ड को पिघलाया, उसकी वायर बनवाई, बैग में किया फिक्स
दरअसल शनिवार 16 जुलाई के सवेरे करीब पांच बजे जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर शारजहां की उड़ान आकर रुकी। उसमें से एक यात्री उतरा, जिसके पास दो बैग थे। दोनो बैग को एक्सरे मशीन से निकाला गया तो उसमें कुछ भी अलग नहीं दिखा। एक बार तो यात्री को जाने दिया गया। लेकिन तभी एक अफसर की नजर बैग की वायरिंग पर चढे एक और वायर पर गई। मशीन से बैग को फिर निकाला गया। इस दौरान वायरिंग अलग से लगी दिखाई दी। बैग खोलकर वायरिंग चैक की गई तो पता चला कि यह सोने की तार है। 

दो बैग से निकला, दो किलो से ज्यादा का सोना 
कस्टम अफसर भारत भूषण अटल ने बताया कि सोने की तार को मैटल की पॉलिश कर ऐसे चिपकाया गया था कि सवाल ही नहीं कोई पहचान ले। सोने का तो रंग ही नहीं था। फिर भी जांच पड़ताल की। उपर लगी वायर को निकालना शुरु किया गया तो कुछ ही घंटे में दो किलो से ज्यादा सोना निकाल लिया गया। पूरी वायरिंग को खोल लिया गया है। सोने की कीमत एक करोड़ दस लाख रुपए से भी ज्यादा की है। पांच दिन में यह दूसरी पकड़ की गई है। जो सोना लाया था, उसे हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ कर रहे हैं कि वहां से किसने सोना दिया था और यहां किसे डिलीवर किया जाना था।


यह भी पढ़े- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आईं 3 लड़कियां, कस्टम के सवाल से निकला 90 लाख का सच!

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts