राजस्थान सरकार की सौगात, प्रदेश में हैं तो 13 से 15 अगस्त तक फ्री में घूम सकते हैं इन महंगी जगहों पर

राजस्थान सरकार ने देश में मनाए जा रहे 75 वें आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य में सभी ऐतिहासिक स्थलों, संग्राहलयों और म्यूजियम में नागरिकों के घूमने के लिए प्रवेश फ्री कर दिया गया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है, जो 13 से 15 अगस्त तक के लिए है।

जयपुर. पूरे देश में आजादी को 75 साल होने को जा रहे है। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है उसके तहत हर घर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वहीं इसी महापर्व के मौके को और यादगार बनाने के लिए राजस्थान सरकार ने कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं। कल यानि शुक्रवार 12 अगस्त को एक करोड़ बच्चों ने एक साथ देश भक्ति के छह गीत गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद अब राजस्थान सरकार ने आज से तीन दिन यानि 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के कई एतिहासिक स्थल, संग्रहालय, म्यूजियम जिन्हें देखने के लिए विदेशियों से पांच पांच सौ रुपए तक की टिकिट ली जाती थी। उन सभी को फ्री कर दिया है। तीन दिनों तक देशी या विदेशी कोई भी पर्यटक इन सभी जगहों को फ्री में देख सकेगें। यदि आप इस समय राजस्थान की यात्रा पर है तो इन ऐतिहासिक महत्व की इन जगहों को भी फ्री में घूम सकते है। भारी भीड़ को देखते हुए पहले ही सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिए गए हैं। इन जगहों पर तैनात स्टाफ के अलावा पुलिस का भी बंदोबस्त किया गया है। आपको बता दे कि इससे पहले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से भी से संग्राहलयों और स्मारकों को देखने जाने वालों को एंट्री फ्री कर दी थी।

Latest Videos

राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश 
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को ये आदेश जारी किए हैं। राजस्थान सरकार के आदेशों के अनुसार अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़, जंतर मंतर, पुरातत्व संग्रहालय जयपुर आम्रपाली म्यूजियम जयपुर, बागोर की हवेली उदयपुर, मेहरानगढ़ दुर्ग संग्रहालय जोधपुर,  जसवंत ठाडा जोधपुर, राजकीय संग्रहालय उदयपुर, गवर्नमेंट म्यूजियम अजमेर समेत राजस्थान के 33 जिलों के सभी स्मारक और संग्रहालय को पंद्रह अगस्त तक के लिए फ्री कर दिया गया है। इन सभी जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहण करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

वस्तुओं को छू नहीं सकेंगे पर्यटक, गंदगी फैलाई तो होगा फाइन
राजस्थान सरकार के आदेशों के बाद  पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेन्द्र खडगावत ने आदेश जारी कर दिए है। उनका कहना है कि संग्रहालयों और स्मारकों को तय समय पर ही खोला जाएगा और तय समय पर ही बंद किया जाएगा। अंदर किसी भी वस्तु को पर्यटक छू नहीं सकेंगे। ऐसा करने पर फाइन होगा। गंदगी फैलाई तो भी जुर्माना देना होगा। स्मारक साफ बनाए रखे में सभी पर्यटकों का सहयोग अपेक्षित है।

यह भी पढ़े- स्वतंत्रता दिवस विशेष: कौन है ये सीकर के सपूत, जिन्होंने दिया था गांधीजी को 'बापू' नाम, और थे उनके 5वें पुत्र

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara