राजस्थान के इन दो शहरों को नए साल 2023 में खास तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल इन दोनो सिटी में पहले 5 जी की लॉन्चिंग की जा रही है वो भी इंटरनेट के दाम बढ़ाए बिना। इसके लिए रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ने 13 सौ से ज्यादा टावर अपग्रेड किए हैं।
जयपुर ( jaipur). रिलायंस जियो और एयरटेल इन दोनों कंपनी के मोबाइल उपभोक्ताओं को राजस्थान में साल 2023 का तोहफा मिलने जा रहा है। तोहफा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इन दोनों शहरों में ही पहले 5G की लॉन्चिंग की जा रही है बाकी बचे हुए 30 से ज्यादा अन्य शहरों में आने वाले महीनों में यह लॉन्चिंग की जाएगी। रिलायंस जियो और एयरटेल ने इसके लिए 13 सौ से ज्यादा मोबाइल टावर को अपडेट कर दिया है और सैकड़ों मोबाइल टावर अपग्रेड किए जा रहे हैं। यह काम बेहद तेजी से चल रहा है। 5G के अपग्रेड होते ही इंटरनेट की स्पीड 4 गुना बढ़ जाएगी और कॉल ड्रॉप की समस्या भी काफी हद तक कम होने की संभावना है। आपको बता दे कि जयपुर और जोधपुर में दोनों कंपनियों के 70 लाख से भी ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है।
5G सर्विस से ये सुविधाएं मिलेगी यूजर्स को
कंपनियों का दावा है कि 5G आते ही 1000 एमबीपीएस तक इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी। जो मूवी करीबन 20 मिनट में डाउनलोड होती थी वह 30 से 45 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी। साथ ही ग्रुप मीटिंग के दौरान इंटरनेट में फ्लकचुएशन नहीं आएगा। एक साथ कई उपभोक्ता जुड़ने के बावजूद भी एक ही लाइन में परेशानी नहीं होगी। इंटरनेट की स्पीड बढ़ने के कारण दूर जगह बैठकर भी घर पर इंटरनेट डिवाइस को प्रॉपर तरीके से यूज किया जा सकेगा। कंपनियों का कहना है कि सक्रांति के बाद यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
नहीं बढ़ाया गया है टैरिफ प्लान
सबसे बड़ी बात फिलहाल कंपनियों ने इसके लिए टैरिफ प्लान नहीं बढाया है। अभी 4G प्लान को ही 5G प्लान के अनुसार लिया जा रहा है। जयपुर और जोधपुर के बाद उदयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, भरतपुर जैसे शहरों को लिया गया है। उसके बाद अन्य बड़े शहरों का नंबर आएगा।
जुलाई 2023 तक पूरा राजस्थान होगा 5G
कंपनियों का दावा है कि इस साल जुलाई तक पूरे राजस्थान को 5G से लैस करने की तैयारी चल रही है। 5G की स्पीड के लिए राजस्थान में रिलायंस कई जिलों में बीटीएस यानी बेस ट्रांसफर स्टेशन लगा रहा है। जबकि एयरटेल अपने 10 हजार से भी ज्यादा टावर 4G से 5G में अपग्रेड करने की प्रोसेस में है।
यह भी पढ़े- Jio Report: ऑफिशियल 5G लॉन्च से पहले इंडिया में होंगे 100-150 मिलियन 5G स्मार्टफोन यूजर