जयपुर की कॉलोनी में चोरी की अजीब घटनाः अंडरवियर चुराने कार से आया चोर-2 पैंट भी ले गया, देखें CCTV

Published : Jul 16, 2022, 06:51 PM IST
जयपुर की कॉलोनी में चोरी की अजीब घटनाः अंडरवियर चुराने कार से आया चोर-2 पैंट भी ले गया, देखें CCTV

सार

राजस्थान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब वहां चोर घर के बाहर सूख रहे कपड़े भी नहीं। छोड़ रहे है। ताजा मामला जयपुर की एक कॉलोनी का है जहां अंडरवियर चुराने कार से आया चोर, साथ में दो पैंट भी चोरी कर ले गया। घरों में लगे सीसीटीवी में दिखा चोरी करते हुए।

जयपुर. क्या आपने कभी सोचा है कि आपने जो कपड़े सुखाए हैं उन्हें कोई चुरा सकता है ...? आपका जवाब होगा ना । लेकिन जयपुर में एक चोर ऐसा है जो घर के बाहर और घर में सुख रहे कपड़े चोरी कर ले जाता है।  यह चोर कार से आता है और उसके बाद कार से ही फरार हो जाता है । जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए इन  दिनों यह चोर परेशानी बना हुआ है । घर के लोगों ने अब घर के बाहर की तरफ कपड़े ही सुखाना बंद कर दिया है। लगातार हो रही चोरियों के बाद अब सीसीटीवी सामने आया है।
 
शुक्रवार दोपहर का है फुटेज 
दरअसल इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 2 में एलआईजी मकानों के आसपास चोरी की घटना है।  दोपहर करीब 3:00 से 4:00 के बीच में अक्सर लोग अपने घरों में आराम करते हैं, इसी का फायदा उठाकर एक चोर ने कॉलोनी में तफरी मारी और उसके बाद दो घरों से कपड़े चोरी कर लिए।  यह चोर अपने किसी साथी के साथ कार से आया था।  कार को कॉलोनी के बाहर ही रोक दिया गया और उसके बाद यह जो नीचे उतर गया । उसने कॉलोनी में 15। 20 घरों के बाहर जांच पड़ताल की और उसके बाद एक घर के बाहर सूख रही दो जींस की पैंट चुरा ली । साथ ही नजदीक के घर में सूख रहे कपड़ों में से एक अंडरवियर चोरी कर ली और उसके बाद तीनों कपड़े लेकर चोर भाग छूटा। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है। इस घटना के बाद अब लोगों में चोर की दहशत बढ़ती जा रही है । 

गौरतलब है कि इसी तरह करीब 1 साल पहले बजाज नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाएं होने लगी थी।  घरों की छतों पर सूख रहे लेडीज अंडर गारमेंट अचानक चोरी होने लगे थे । फिर एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर सीसीटीवी कैमरा लगाया तो पता चला कि 18 साल की उम्र का लड़का लेडीज अंडर गारमेंट चुराता था।  बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

यह भी पढ़े- सटोरियों ने दो चचेरे भाइयों का किया अपहरण: सट्टे के पैसे नहीं दिए तो दिनदहाड़े 2 मिनट में कैफे से किया अगवा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी