जयपुर की कॉलोनी में चोरी की अजीब घटनाः अंडरवियर चुराने कार से आया चोर-2 पैंट भी ले गया, देखें CCTV

राजस्थान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अब वहां चोर घर के बाहर सूख रहे कपड़े भी नहीं। छोड़ रहे है। ताजा मामला जयपुर की एक कॉलोनी का है जहां अंडरवियर चुराने कार से आया चोर, साथ में दो पैंट भी चोरी कर ले गया। घरों में लगे सीसीटीवी में दिखा चोरी करते हुए।

जयपुर. क्या आपने कभी सोचा है कि आपने जो कपड़े सुखाए हैं उन्हें कोई चुरा सकता है ...? आपका जवाब होगा ना । लेकिन जयपुर में एक चोर ऐसा है जो घर के बाहर और घर में सुख रहे कपड़े चोरी कर ले जाता है।  यह चोर कार से आता है और उसके बाद कार से ही फरार हो जाता है । जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए इन  दिनों यह चोर परेशानी बना हुआ है । घर के लोगों ने अब घर के बाहर की तरफ कपड़े ही सुखाना बंद कर दिया है। लगातार हो रही चोरियों के बाद अब सीसीटीवी सामने आया है।
 
शुक्रवार दोपहर का है फुटेज 
दरअसल इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 2 में एलआईजी मकानों के आसपास चोरी की घटना है।  दोपहर करीब 3:00 से 4:00 के बीच में अक्सर लोग अपने घरों में आराम करते हैं, इसी का फायदा उठाकर एक चोर ने कॉलोनी में तफरी मारी और उसके बाद दो घरों से कपड़े चोरी कर लिए।  यह चोर अपने किसी साथी के साथ कार से आया था।  कार को कॉलोनी के बाहर ही रोक दिया गया और उसके बाद यह जो नीचे उतर गया । उसने कॉलोनी में 15। 20 घरों के बाहर जांच पड़ताल की और उसके बाद एक घर के बाहर सूख रही दो जींस की पैंट चुरा ली । साथ ही नजदीक के घर में सूख रहे कपड़ों में से एक अंडरवियर चोरी कर ली और उसके बाद तीनों कपड़े लेकर चोर भाग छूटा। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है। इस घटना के बाद अब लोगों में चोर की दहशत बढ़ती जा रही है । 

गौरतलब है कि इसी तरह करीब 1 साल पहले बजाज नगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाएं होने लगी थी।  घरों की छतों पर सूख रहे लेडीज अंडर गारमेंट अचानक चोरी होने लगे थे । फिर एक व्यक्ति ने अपने घर की छत पर सीसीटीवी कैमरा लगाया तो पता चला कि 18 साल की उम्र का लड़का लेडीज अंडर गारमेंट चुराता था।  बाद में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

Latest Videos

यह भी पढ़े- सटोरियों ने दो चचेरे भाइयों का किया अपहरण: सट्टे के पैसे नहीं दिए तो दिनदहाड़े 2 मिनट में कैफे से किया अगवा

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग